Reported By: Devendra Mishra
,धमतरी: Dhamtari Murder Case: ज़िले के भोयना में अन्नपूर्णा ढाबा के सामने हुए ट्रिपल मर्डर मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। रायपुर के तीन युवाओं की हत्या के इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी गोपी दीवान सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 3 नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने हत्या के बाद पांच आरोपियों का आधा सिर मुंडवाकर शहर में जुलूस निकाला गया।
Read More : Liquor Shop Closed: लगातार दो दिनों तक बंद रहेंगी शराब दुकानें, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
Dhamtari Murder Case: एसपी सूरज सिंह परिहार के मुताबिक मुख्य आरोपी गोपी दीवान ने ही धारदार चाकू से तीनों युवकों पर हमला किया था। गिरफ्तार आरोपियों में गोपी दीवान, कुलेश्वर नेताम ग्राम, रणवीर कुमार साहू ग्राम, कमलेश ध्रुव और गौतम दीवान शामिल हैं। बाकी तीन आरोपी नाबालिग हैं। पुलिस ने हत्याकांड के खुलासे के बाद सभी आरोपियों को जिला अस्पताल में मेडिकल के बाद आधा सिर मुंडवाकर शहर में जुलूस निकाला। इस दौरान आरोपी ‘हत्या करना पाप है, पुलिस हमारा बाप है’ के नारे लगाते नजर आए। बताया जा रहा है कि मजदूर वर्ग से जुड़े इन आरोपियों ने मथुराडीह चौक स्थित ढाबे में देर रात मामूली विवाद के बाद वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के सिर मुंडवाकर शहर में पैदल मार्च कर संदेश दिया है कि उसी जघन्य अपराध करने वाले के लिए समाज में कोई जगह नहीं है। इसे कृत्य करने वाले के साथ पुलिस आगे भी ऐसे ही कार्रवाई करेगी।
SP सूरज सिंह परिहार ने बताया कि ढाबे में बदमाश खाना खा रहे थे और नशे में धुत थे। ढाबे वाले के साथ बिल पेमेंट को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद ढाबे के पास ही कार से कुछ युवक उतरे। इस दौरान बदमाश ढाबे की कुर्सी तोड़ रहे थे। कार से उतरे युवकों ने उन्हें रोका। इसी बात पर रायपुर के युवकों और बदमाशों के बीच विवाद हुआ। मुख्य आरोपी गोपी दीवान ने 3 लोगों को धारदार हथियार से मारा। जिससे 3 दोस्तों की जान चली गई।
मृतकों की पहचान सूरज तांडी और नितिन तांडी (दोनों संतोषी नगर निवासी) और आलोक ठाकुर (सेजबहार निवासी) के रूप में हुई है। तीनों दोस्त रायपुर के अलग-अलग इलाकों में रहते थे और घूमने के लिए धमतरी आए थे। आलोक पेटी ठेकेदार का काम करता था, जबकि सूरज और नितिन ड्राइवरी करते थे। जिस ढाबे में वारदात हुई वो सिहावा रोड पर स्थित है।