राज्यपाल के पास अटका छत्तीसगढ़ का आरक्षण, कांग्रेस के 14 आदिवासी विधायक पहुंचे राजभवन, विधेयक पर हस्ताक्षर का किया अनुरोध

राज्यपाल के पास अटका छत्तीसगढ़ का आरक्षण : 14 tribal MLAs of Congress met the governor regarding to reservation billto reservation bill

  •  
  • Publish Date - December 22, 2022 / 05:49 PM IST,
    Updated On - December 22, 2022 / 05:49 PM IST

14 tribal MLAs of Congress met governor

रायपुरः 14 tribal MLAs of Congress met governor  छत्तीसगढ़ में इन दिनों आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर सियासत गरमाई हुई है। राज्य सरकार ने इस विधेयक को राज्यपाल के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा है, लेकिन राज्यपाल ने इस विधेयक को अभी तक मंजरी नहीं दी है। इसी बीच अब कांग्रेस के 14 विधायक राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे हैं। इनमें राज्य सरकार के तीन आदिवासी मंत्री कवासी लखमा, प्रेमसाय, अनिला भेड़िया भी शामिल है। ये सभी विधायक राज्यपाल से आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर चर्चा किए और विधेयक पर हस्ताक्षर का आग्रह किए।

Read More : सोशल मीडिया पर दुल्हन की सुहागरात का वीडियो वायरल, रूम में ऐसा काम करते ही दिख गया कैमरा, और फिर…

14 tribal MLAs of Congress met governor  बता दें कि 19 सितंबर को बिलासपुर हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ में 58 फीसदी आरक्षण को रद्द कर दिया है। इसके बाद राज्य में आदिवासी समाज सड़क में उतर गई जमकर बवाल मचा। फिर सरकार ने चुनाव के ठीक पहले विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर आरक्षण संशोधन विधेयक पारित कराया है और 2 दिसंबर को ही सरकार की तरफ से मंत्रिमंडल के सदस्यों ने राज्यपाल को विधेयक हाथ में सौप दिया। लेकिन आज तक राजभवन से विधेयक को मंजूरी नहीं मिली है।

Read More : Free Ration Update: फ्री राशन लेने वाले धारकों के लिए खुशखबरी! योजना को आगे बढ़ाने पर केंद्रीय मंत्री ने दी ये बड़ी जानकारी 

गौरतलब है कि आरक्षण संशोधन विधेयक के अनुसार आदिवासी आरक्षण फिर से 32 प्रतिशत, इसी के साथ ओबीसी आरक्षण 14 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी किया गया है। इसके अलावा अनुसूचित जाति ने 16 फीसदी आरक्षण को घटाकर 13 फीसदी किया गया है। वहीं ईडब्ल्यूएस 4 फीसदी आरक्षण पर अटके हुए हैं। पर जब तक राज्यपाल के हस्ताक्षर नहीं होंगे भर्ती परीक्षा और एडमिशन प्रक्रिया में छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।