जिले में पसरा डेंगू का आतंक, एक ही दिन में मिले 18 मरीज, स्वास्थ्य अमले में मचा हड़कंप

Dengue Outbreak: जिले में पसरा डेंगू का आतंक, 18 patients found in a single day, there was a stir in the health staff

  •  
  • Publish Date - August 28, 2022 / 08:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

18 patients found in a single day, there was a stir in the health staff

दंतेवाड़ा।Dengue Outbreak: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में डेंगू के कहर ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यहां डेंगू का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है। बता दें कि किरन्दुल में इन दिनों डेंगू महामारी जैसे फैली हुई है। डेंगू बुखार, जिसे आमतौर पर हड्डी तोड़ बुखार के रूप में भी जाना जाता है, एक फ्लू जैसी बीमारी है, जब वायरस वाला एडीज मच्छर किसी स्वस्थ व्यक्ति को काटता है तब वह इससे ग्रसित होता है।

शादी और पति-पत्नी के रिश्तों में आ रही रुकावट, तो हरतालिका तीज पर करें ये उपाय 

Dengue Outbreak: बता दे कि 26 अगस्त शुक्रवार देर शाम तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 50 लोगों का डेंगू जांच हुई थी, जिसमें 18 मरीज डेंगू पाजिटिव पाएं गए हैं। CMHO DR आरएल गंगेश ने इस मामले की पुष्टि कि है। एक ही दिन में 18 मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता काफी बढ़ गई है। वहीं लोगों को डेंगू के प्रकोप से बचाने के लिए नगर निगम द्वारा पुरानी चायर्स को हटवाया जा रहा है।

और भी है बड़ी खबरें…