Kawardha Accident Update: कवर्धा सड़क हादसे में सीएम साय ने किया मुआवजे का ऐलान, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 5-5 लाख रुपए

कवर्धा सड़क हादसे में सीएम साय ने किया 4-4 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान: 19 people died in Kawardha Road Accident, CM Sai announced compensation

  •  
  • Publish Date - May 20, 2024 / 09:39 PM IST,
    Updated On - May 21, 2024 / 12:45 AM IST

कवर्धा: Kawardha Road Accident छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार पिकअप पलटने से 19 लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 लोग घायल हो गए। मृतकों में महिलाएं भी शामिल है। इस हादसे को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है। सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख और इस हादसे में घायल हुए लोगों को 50 हज़ार की सहायता राशि देने का निर्णय लिया है। सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

Read More : Chhattisgarh Me Cash Less Sharab Kharidi : अब शराब दुकानों में होगी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की सुविधा, QR कोड से दे सकेंगे पैसे, इस वजह से राज्य सरकार ने लिया फैसला 

Kawardha Road Accident सीएम साय ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि कबीरधाम जिले में हुए सड़क हादसे में मृतकों की संख्या 19 हो गई हैं। 3 लोग घायल हैं। दुःख की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ शासन पीड़ित परिवारजनों के साथ पूरी तरह खड़ा है। हमनें मृतकों के परिजनों को 5 लाख और इस हादसे में घायल हुए लोगों को 50 हज़ार की सहायता राशि देने का निर्णय लिया है। यह राशि प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी सहायता एवं बीमा आदि से मिलने वाली राशि के अतिरिक्त है। प्रशासन को यह भी निर्देश दिया गया है कि सड़क सुरक्षा के प्रति अतिरिक्त सावधानी बरती जाये। ऐसे हादसे रोकने के हरसंभव उपाय होने चाहिये।

Read More : Hot Sexy Video: अकेले हैं तो ही देखें इस हॉट मॉडल का सेक्सी वीडियो, हॉटनेस देख खुला का खुला रह जाएगा आपका मुंह… 

हादसे में इन लोगों ने गंवाई जान

  • मिला बाई (48) पति बंजारी
  • टीकू बाई (40) पति गुलाब सिंह
  • सिरदारी (45) पुत्र सिलाब गोंड
  • जनिया बाई (35) पति जनऊ गोंड
  • मुंगिया बाई (60) पति बजरू मरावी
  • झंगलो बाई (62) पति धनीराम
  • सिया बाई (50) पति तिरीत गोंड
  • किरण (15) पिता शिवनाथ
  • पटोरिन बाई (35) पति दयाराम गोंड
  • धनैया बाई (48) पति सिरदारी गोंड
  • शांति बाई (35) पति शिवनाथ
  • ​​​​​​​प्यारी बाई (40) पति फूलचंद
  • सोनम बाई (16) पिता फूलचंद
  • ​​​​​​​विस्मत बाई (45)
  • लीला बाई (35) पति मानसिंह
  • परसदिया बाई (30) पति रामचंद्र
  • भारती (13) पिता मानसिंह
  • सुन्ती बाई (45) पति मदन सिंह

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp