राजधानी में मिले 4 और नए डेंगू के मरीज, राजभवन में तैनात पुलिसकर्मी भी आया चपेट में

राजधानी में मिले 4 और नए डेंगू के मरीज! 4 New Case of Dengue Reported in Raipur

  •  
  • Publish Date - August 31, 2021 / 08:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

18 patients found in a single day, there was a stir in the health staff

रायपुर: कोरोना संंक्रमण से राहत मिलने के बाद अब राजधानी रायपुर में डेंगू सरकार और लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। राजधानी में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि रायपुर में डेंगू के 4 और नए मरीजों की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि इनमें से एक राजभवन में तैनात 1 पुलिसकर्मी भी शामिल है।

Read More: राजधानी में 10 सितंबर से होगा नए बस स्टैंड से बसों का संचालन, त्योहारों को देखते हुए बढ़ाया गया समय

मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के संतोषी नगर, गुढ़ियारी, रमण मंदिर इलाके से तीन नए डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है और एक मरीज राजभवन में तैनात जवान है। बता दें कि रायपुर में अब तक 317 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं और 5 की मौत हो चुकी है।

Read More: ऑनलाइन परीक्षा की मांग लेकर छात्रों ने किया विश्वविद्यालय का घेराव, कुलपति के आश्वासन के बाद आंदोलन खत्म