18 patients found in a single day, there was a stir in the health staff
रायपुर: कोरोना संंक्रमण से राहत मिलने के बाद अब राजधानी रायपुर में डेंगू सरकार और लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। राजधानी में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि रायपुर में डेंगू के 4 और नए मरीजों की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि इनमें से एक राजभवन में तैनात 1 पुलिसकर्मी भी शामिल है।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के संतोषी नगर, गुढ़ियारी, रमण मंदिर इलाके से तीन नए डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है और एक मरीज राजभवन में तैनात जवान है। बता दें कि रायपुर में अब तक 317 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं और 5 की मौत हो चुकी है।