CM Vishnudeo Sai News: सीएम साय ने जशपुर को दी बड़ी सौगात, हर्राडांड में बनेगा प्रदेश का पांचवा सबसे बड़ा विद्युत उपकेंद्र

CM Vishnudeo Sai News: प्रदेश का पांचवा सबसे बड़ा 400 मेगावाट का विद्युत उपकेंद्र अब कुनकुरी के हर्राडांड में बनेगा।

  •  
  • Publish Date - August 8, 2025 / 02:09 PM IST,
    Updated On - August 8, 2025 / 02:09 PM IST

Chhattisgarh News/ Image Source: CG DPR

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले को ऐतिहासिक सौगात दी है।
  • कुनकुरी के हर्राडांड में बनेगा प्रदेश का पांचवा सबसे बड़ा विद्युत उपकेंद्र।
  • द्युत उपकेंद्र के निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी है।

जशपुर: CM Vishnudeo Sai News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले को एक बड़ी और ऐतिहासिक सौगात दी है। ऐसा इसलिए क्योंकि, प्रदेश का पांचवा सबसे बड़ा 400 मेगावाट का विद्युत उपकेंद्र अब कुनकुरी के हर्राडांड में बनेगा। इस विद्युत उपकेंद्र के लिए प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी है। साथ ही, जिले के 11 अलग-अलग इलाकों में नए बिजली सब स्टेशनों को भी स्वीकृति मिली है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की इस बड़ी सौगात से जशपुर के लोगों में जबरदस्त उत्साह है। वहीं बिजली की समस्या से जूझ रहे किसानों और ग्रामीणों के लिए यह परियोजना किसी वरदान से कम नहीं है।

यह भी पढ़ें: MP Crime: “बेटा जेल में पिट रहा है…” कहकर ठग ने बनाया परिजनों को शिकार, कैदी की आवाज निकालकर वसूलें पैसे

इन इलाकों में बनेंगे नए सब स्टेशन

CM Vishnudeo Sai News:  आप को बता दे कि हर्राडांड में बनने वाला 400/200 केवी विद्युत उपकेंद्र प्रदेश का पांचवां सबसे बड़ा उपकेंद्र होगा, जो न केवल जशपुर बल्कि आसपास के जिलों को भी बिजली आपूर्ति में मजबूती देगा। इसके अलावा जिन इलाकों में नए सब स्टेशन स्वीकृत हुए हैं, उनमें शामिल हैं – झिक्की (बगीचा) में 132 केवी, फरसाबहार में 132 केवी, वहीं जिले में 33 केवी सबस्टेशन के लिए रेडे (पत्थलगांव), सलिहाटोली, विपतपुर, भगोरा, समडमा, पालीडीह, मैनी, खूटेरा और चेटबा में सब स्टेशन की स्वीकृति मिली है।

यह भी पढ़ें: Gujarat Road Accident News: जिंदा जले चार लोग, 5 की हालत गंभीर, ट्रेलर और कार के बीच टक्कर से हुआ भीषण हादसा 

जशपुरवासियों ने जताया सीएम साय का आभार

CM Vishnudeo Sai News:  इन सब स्टेशनों पर कुल लागत करीब 30 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृति की गई है। मुख्यमंत्री की इस ऐतिहासिक पहल से न सिर्फ जिले में विकास की रफ्तार बढ़ेगी,बल्कि आम जनजीवन, किसान और उद्योग – सभी को स्थायी बिजली सप्लाई से स्थायी समाधान मिलेगा। जशपुरवासियों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताया है।