Rajnandgaon Road Accident News: 6 युवकों की मौके पर मौत, एक की हालत गंभीर, अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ़्तार कार

Rajnandgaon Road Accident News: राजनांदगांव जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - August 15, 2025 / 12:30 PM IST,
    Updated On - August 15, 2025 / 12:30 PM IST

Rajnandgaon Road Accident News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • राजनांदगांव जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
  • इस हादसे में 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
  • हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

राजनांदगांव: Rajnandgaon Road Accident News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें: Kishtwar Cloudburst Update: किश्तवाड़ में बादल फटने से तबाही, 45 की मौत, 100 से अधिक लापता, PM मोदी ने ली स्थिति की समीक्षा

सड़क हादसे में 6 युवकों की मौत

Rajnandgaon Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा हादसा बागनदी थाना क्षेत्र के चिरचारी NH चौराहे के पास हुआ है। यहां नागपुर से राजनांदगांव की तरफ आ रही एक तेज रफ़्तार कार अनयंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें: Ghaziabad Expressway Accident: दर्दनाक सड़क हादसे में ‘रोहित शर्मा’ सहित दो की मौत, एक अन्य की हालत नाजुक, सामने आया एक्सीडेंट का वीडियो

शवों को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए

Rajnandgaon Road Accident News: सड़क हादसे की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं पुलिस की टीम ने सभी मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।