Kishtwar Cloudburst Update: किश्तवाड़ में बादल फटने से तबाही, 45 की मौत, 100 से अधिक लापता, PM मोदी ने ली स्थिति की समीक्षा

Kishtwar Cloudburst Update: किश्तवाड़ में बादल फटने से तबाही, 45 की मौत, 100 से अधिक लापता, PM मोदी ने ली स्थिति की समीक्षा

  •  
  • Publish Date - August 15, 2025 / 12:18 PM IST,
    Updated On - August 15, 2025 / 12:19 PM IST

Kishtwar Cloudburst Update/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • किश्तवाड़ में बादल फटने की त्रासदी
  • आपदा में अब तक 45 लोगों की मौत
  • 100 से अधिक लोग लापता,

जम्मू-कश्मीर: Kishtwar Cloudburst Update:  किश्तवाड़ के चशोती इलाके में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में 45 लोगों की मौत हो गई है और 100 से ज़्यादा लोग लापता हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किश्तवाड़ में बादल फटने से हुई त्रासदी को लेकर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बातचीत की। उन्होंने स्थिति का जायज़ा लिया और हर संभव सहायता की पेशकश की।

Read More : दर्दनाक सड़क हादसे में ‘रोहित शर्मा’ सहित दो की मौत, एक अन्य की हालत नाजुक, सामने आया एक्सीडेंट का वीडियो

Kishtwar Cloudburst Update:  जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया और लिखा की मुझे अभी-अभी माननीय प्रधानमंत्री मोदी का फ़ोन आया। मैंने उन्हें किश्तवाड़ की स्थिति और प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी। मेरी सरकार प्रभावित लोगों के समर्थन में पूरी तरह सक्रिय है और हम केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की गई सभी सहायता के लिए आभारी हैं।

Read More : रायपुर में जल्द कमिश्नरेट सिस्टम का ऐलान.. CM साय ने आजादी के पर्व पर किया बड़ा ऐलान, सुनें सभी घोषणाएं

Kishtwar Cloudburst Update:  भाजपा नेता शगुन परिहार ने ज़िला अस्पताल में घायलों से मुलाक़ात की। उन्होंने कहा की बहुत ही दुखद दुर्घटना घटी है। कल हमने कोशिश की थी कि मलबे में फँसे लोगों को निकाला जाए। NDRF और SDRF की टीमें वहां पहुँची हुई थीं। हम वहां से ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को निकालकर अस्पताल भेजने की कोशिश कर रहे हैं।

किश्तवाड़ में बादल फटने से क्या हुआ?

किश्तवाड़ के चशोती इलाके में बादल फटने के कारण अचानक आई बाढ़ और मलबे की वजह से अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से अधिक लोग लापता हैं।

"किश्तवाड़ में बादल फटने" पर राहत और बचाव कार्य कौन कर रहा है?

NDRF (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) और SDRF (राज्य आपदा मोचन बल) की टीमें राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई हैं। स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह सक्रिय है।

"किश्तवाड़ में बादल फटने" पर सरकार की क्या प्रतिक्रिया रही?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की है। केंद्र सरकार ने हर संभव सहायता देने की बात कही है।

क्या किश्तवाड़ में बादल फटने के कारण और भी इलाके प्रभावित हुए हैं?

फिलहाल चशोती इलाका सबसे अधिक प्रभावित है, लेकिन प्रशासन आसपास के क्षेत्रों पर भी नजर रखे हुए है ताकि कोई दूसरी आपदा न हो।

"किश्तवाड़ में बादल फटने" जैसी घटनाएं क्यों होती हैं?

बादल फटना एक प्राकृतिक आपदा है, जो अचानक भारी वर्षा के कारण होता है। यह आमतौर पर पर्वतीय इलाकों में होता है जहाँ जल निकासी सीमित होती है।