Reported By: Komal Dhanesar
,Bhilai Crime News/Image Credit: IBC24
भिलाई: Bhilai Crime News: अगर आप भिलाई में रहते हैं और सुबह-शाम वॉकिंग पर निकलते हैं तो थोड़ा सतर्क हो जाइए, क्योंकि शहर में एक ऐसी भी गैंग है जो मॉर्निंग और इवनिंग वॉक पर जाने वाले लोगों को टारगेट करती है। गैंग के लोग उनसे लूट और छिनटाइ करने के बाद चाकू कटर से वार करने से भी नहीं चूकते। पिछले 3 दिनों मे शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में सुबह के वक्त लूट और चाकूबाजी की 6 और 20 दिन में कुल मिलाकर 14 घटना को अंजाम देने वाले 9 आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
Bhilai Crime News: दरअसल 9 से 11 सितंबर के बीच भिलाई नगर थाना क्षेत्र में सुबह-शाम वॉक पर निकले 6 अलग-अलग लोगों से झटपटमारी और चाकूबाजी की घटना के बाद भिलाई नगर थाना पुलिस और एसीसीयू की टीम ने कार्रवाई शुरू की। इस घटना में एक एएसआई को चाकू मारा गया था, जबकि शाम को वॉकिंग कर रहे डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक के मोबाइल को छीन कर ले गए थे। इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर बीच सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमे कुछ लड़के सुबह सवेरे बाइक और एक्टिव में अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देते नजर आए। इसके बाद पुलिस ने जब सीसीटीवी के आधार पर तीन नाबालिग संदिग्धों को हिरासत में लिया। तब उन्होंने पूरी गैंग का पता बताया।
Bhilai Crime News: इस दौरान नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसमें 6 नाबालिग शामिल है। इन सभी ने मिलकर 20 दिन में अंदर 14 अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया था। इसके साथ ही अधिकतर मामलों में यह आरोपी सुबह सवेरे घूमने निकलने वाले लोगों को टारगेट किया करते थे, और जिनके पास जो होता था उसे छीन कर चले जाते और अगर कोई ज्यादा विरोध करता तो उसे पर चाकू कटर भी चला देते थे।
Bhilai Crime News: एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि इन आरोपियों पर लूट, चोरी, झपटमारी, हत्या का प्रयास जैसे मामले दर्ज है। जिसमे थाना भिलाई नगर के 4 प्रकरण, मोहन नगर के 1 प्रकरण, चौकी स्मृति नगर 1 प्रकरण, वैशाली नगर 1 प्रकरण, खुर्सीपार 2 प्रकरण, जामुल 1 प्रकरण, और चौकी जेवरा सिरसा में 3 प्रकरण दर्ज है। और यह सभी मामले पिछले 20 दिन के भीतर के है। फिलहाल पुलिस ने इन्हें न्यायालय में पेश कर दिया है।