Jabalpur News
IAS promotion in chhattisgarh: रायपुर। राजधानी रायपुर से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है, मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के चार आईएएस को प्रमोशन दिया गया है। इन अधिकारियों को प्रमुख सचिव से एडिशनल चीफ सेकेटरी के पद पर प्रमोट किया गया है।
प्रमोट होने वाले इन अधिकारियों में मनोज पिंगुआ, ऋचा शर्मा, निधि छिब्बर, विकासशील को ACS बनाया गया है। ये चारों अधिकारी 1994 बैच के है।
वहीं 2008 बैच के 7 आईएएस भी पदोन्नत किए गए हैं। इन्हे सचिव बनाया गया है। भीम सिंह, राजेश सिंह राणा, शिखा राजपूत सचिव बने हैं, इनके साथ ही श्यामलाल धावड़े, शारदा वर्मा भी पदोन्नत कर सचिव बनाए गए हैं। एस एन राठौर, महादेव कावरे, एन के दुग्गा भी सचिव बनाए गए हैं।
read more: न्यायालय के फैसले के चार साल बाद भी ‘कारसेवकपुरम’ अयोध्या के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है
read more: हिमाचल प्रदेश सरकार एक जनवरी से किफायती दरों पर बागवानी उपकरण उपलब्ध कराएगी