Reported By: Prakash Kumar
,Dhar Crime News/Image Source: IBC24
केशकाल: Keshkal Crime News रेप और छेड़छाड़ रोकने के लिए सख्त कानून बनाए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद अपराधियों के हौसले थमने का नाम नहीं ले रहे। आए दिन ऐसी शर्मनाक घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसमें नाबालिग बच्चियों और युवतियों को दरिंदों ने हवस का शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के केशकाल से सामने आया है। जहां शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया गया। जिसके बाद गर्भवती होने के बाद आरोपी फरार हो गया। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Keshkal Crime News मिली जानकारी के अनुसार, मामला फरसगांव का है। दरअसल, आरोपी ने युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी। जिसके बाद दोनों की काफी समय तक बात होती रही है। जिसके बाद आरोपी युवती को शादी का झांसा देकर लगातार उससे दुष्कर्म करता रहा। इसी बीच युवती गर्भवती हो गई। जिसके बाद आरोपी फरार हो गया।
पीड़ित युवती ने परेशान होकर इसकी शिकायत पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश की और बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच कर रही है।