CG Murder News: डंडा और बेल्ट पीट पीटकर युवक की हत्या, पत्नी से मिलने गया था ससुराल, इलाके में दहशत का माहौल

CG Murder News: डंडा और बेल्ट पीट पीटकर युवक की हत्या, पत्नी से मिलने गया था ससुराल, इलाके में दहशत का माहौल

  •  
  • Publish Date - May 4, 2025 / 03:59 PM IST,
    Updated On - May 4, 2025 / 04:03 PM IST

India Pakistan Tension/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • घरेलू हिंसा का शिकार युवक की हत्या
  • पुलिस की जांच जारी
  • परिवार में हिंसा का गंभीर मामला

सक्ती: CG Murder News छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि डंडे और बेल्ट से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया है। घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Read More: Son Murdered His Father: बेटे ने लोहे के पाइप से पीट-पीटकर की पिता की हत्या, वजह जानकर खिसक जाएगी आपके पैरो तले जमीन 

CG Murder News मिली जानकारी के अनुसार, घटना डभरा थाना क्षेत्र के फरसवानी गांव का है। दरअसल, युवक नशे की हालत में अपनी पत्नी से मारपीट करता था। जिसके बाद उनकी पत्नी अपने मायके चली गई थी। तभी युवक अपनी पत्नी से मिलने के लिए ससुराल पहुंच गया। जहां युवक को डंडे और बेल्ट से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।

Read More: Mirchi Attack Robbery in Morena: दिनदहाड़े आंखों में मिर्ची डालकर लाखों की लूट, चीखता रह गया व्यापारी, CCTV में कैद हुए बदमाश

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

"सक्ति जिले में युवक की हत्या क्यों की गई?"

सक्ति जिले में युवक की हत्या नशे की हालत में अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने के कारण हुई। युवक जब अपनी पत्नी से मिलने ससुराल पहुंचा, तो गुस्साए लोगों ने उसे डंडे और बेल्ट से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया।

"हत्या करने वाले कौन थे और क्यों?"

मृतक युवक के ससुराल वाले और आसपास के लोग थे। युवक की पत्नी के साथ मारपीट के कारण गुस्साए परिवारवालों ने उसे सजा देने के लिए हत्या कर दी। यह घटना परिवार के भीतर की हिंसा का एक गंभीर उदाहरण है।

"क्या पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई की है?"

पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।