Balrampur Crime: खुद को फौजी बताकर किराए के मकान में रहता था युवक, मकान मालिक के पैसों से करता था ऐसो आराम, ऐसे हुआ खुलासा

खुद को फौजी बताकर किराए के मकान में रहता था युवक, मकान मालिक के पैसों से करता था ऐसो आराम, ऐसे हुआ खुलासा! Balrampur Crime

  •  
  • Publish Date - November 29, 2023 / 06:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2023 / 06:04 PM IST

बलरामपुर: Balrampur Crime जिले के राजपुर शहर के सबसे पॉश इलाके गांधी चौक में पिछले 3 महीने से एक संदिग्ध व्यक्ति अपना नाम बदलकर किराए के मकान में रह रहा था, आरोपी ने मकान मालिक और उसके परिवार को पूरी तरह से अपने झांसे में ले लिया था इस दौरान धीरे-धीरे करके उससे ₹300000 की ठगी भी कर लिया था, मकान मालिक को जब शक हुआ तो उसने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई और पुलिस ने जब इसकी विवेचना की तो सारा हकीकत सामने आ गया।

Read More: Team India Head Coach: फिर हुई राहुल द्रव‍िड़ की ताजपोशी, बीसीसीआई ने बढ़ाया भारतीय टीम के हेड कोच का कार्यकाल 

Balrampur Crime आरोपी का नाम मुस्ताक अंसारी है और वह झारखंड का रहने वाला है यहां वह अपना नाम शेखर दुबे रखकर रह रहा था। राजपुर में सुनील गुप्ता नाम के एक व्यवसायी के यहां वह किराए के मकान में रहता था और धीरे-धीरे पूरे परिवार को अपने झांसे में ले लिया था, वह परिवार के घर खाना पीना एवं सारे काम करता था। सुनील गुप्ता से ही पैसे लेकर उसने कुछ दिन पहले डेढ़ लाख रुपए की नई बाइक खरीदी और अन्य पैसों से घूम-घूम कर ऐसो आराम करता था। एक दिन जब सुनील गुप्ता को उसके कुछ दस्तावेज दिखे तो उसमें नाम कुछ और था जिससे उसे शक हुआ और उसने पुलिस को इसकी सूचना दी।

Read More: Jabalpur Crime News: अज्ञात असामाजिक तत्वों ने की हनुमान मंदिर में तोड़फोड़, नाराज ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर की कार्रवाई की मांग

पुलिस ने तत्काल इस मामले में एक्शन दिखाते हुए संदिग्ध व्यक्ति को सबसे पहले अपने हिरासत में लिया और जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना असली नाम और जुर्म कबूल कर लिया हालांकि उसके यहां आने का मकसद अब तक सामने नहीं आ सका है वही उसके साथ अन्य कोई और तो नहीं है इसके बारे में भी पुलिस तेजी से जांच कर रही है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp