Reported By: priyal jindal
,Jashpur Suitcase Murder Case/Image Credit: IBC24
Jashpur Suitcase Murder Case: जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इस मामले के सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। दरअसल, एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी और उसके शव को ट्रॉली सूटकेश में रख दिया। इस वारदात के बाद आरोपी महिला फरार हो गई। पुलिस की टीम महिला की तलाश में जुट गई है।
Jashpur Suitcase Murder Case: मिली जानकारी के अनुसार, पति और पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। पारिवारिक विवाद से परेशान पत्नी ने हथौड़े से वारकर अपने पति की हत्या कर दी। इसके बाद पत्नी ने पति के शव को ट्रॉली सूटकेश छुपा दिया। महिला ने अपनी बेटो को फोन कर इस पूरी वारदात की जानकारी दी। वहीं इस वारदात की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
Jashpur Suitcase Murder Case: पति की हत्या कर शव को सूटकेस में छुपाने के बाद महिला मौके से फरार हो गई। पुलिस की टीम ने फरार महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है। दुलदुला थाना क्षेत्र के भींजपुर गांव से सामने आए इस सूटकेस कांड ने सभी को हैरान कर दिया है।
पत्नी ने ली पत्नी की जान.. हत्या कर शव को डाला सूटकेस में https://t.co/Ncr8qep8lP
— IBC24 News (@IBC24News) November 10, 2025