हड़ताल की अफवाह के बाद राजधानी के पेट्रोल पंपों पर उमड़ी लोगों की भीड़, 200 से 300 मीटर तक लगी वाहनों की लाइन

Crowd At Petrol Pumps of Raipur : राजधानी रायपुर के प्रमुख चौराहों में से एक जय स्तंभ चौक, फाफाडीह चौक, समेत शहर के अन्य सभी पेट्रोल पम्पों

  • Reported By: Sandeep Shukla

    ,
  •  
  • Publish Date - January 1, 2024 / 11:33 PM IST,
    Updated On - January 1, 2024 / 11:33 PM IST

Crowd At Petrol Pumps of Raipur

रायपुर : Crowd At Petrol Pumps of Raipur : हिट एंड रन केस के मामलों को लेकर बनाए गए नए कानून के खिलाफ देश के कई राज्यों में ड्राइवर देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में उतर आए हैं। बस-ट्रक और टैंकरों के अलावा टैक्सियों के भी पहिये थम गए हैं। स्टैंड सूने पड़े है। हड़ताल का असर पेट्रोल पंपों पर भी पड़ा है। नतीजतन ज्यादतर पम्प में वाहनों की लंबी कतार देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें : Hit And Run Law : नए कानून पर रण क्यों? ‘हिट एंड रन’ पर बवाल जारी, सड़कों पर मचा कोहराम

रायपुर के पेट्रोल पंपों में उमड़ी भीड़

Crowd At Petrol Pumps of Raipur : राजधानी रायपुर के प्रमुख चौराहों में से एक जय स्तंभ चौक, फाफाडीह चौक, समेत शहर के अन्य सभी पेट्रोल पम्पों में देर शाम से ही लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। राजधानी  रायपुर के सभी पेट्रोल पंप में वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। राजधानी के कई पेट्रोल पंप मालिकों ने पंप बंद भी कर दिए हैं। वहीं जिन पेट्रोल पंपों में पेट्रोल मिल रहा है वहां 200 से 300 मीटर तक वाहनों की लाइन लगी है। लोग लाइन लगाकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp