CG Politics News | Photo Credit: IBC24
रायपुर: CG Politics News वैसे प्रदेश बीजेपी की कमान मिलने के इतने महीनों बाद अपनी नई कार्यकारिणी को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर विपक्ष ये कहकर हमलावर है कि ये देर आए दुरूस्त आए वाली नहीं बल्कि जो लाए- चापलूस लाए वाली स्थिति है। बैखोफ सच बोलने वाले नेताओं को तो पार्टी ने पद से हटा दिया है। कांग्रेस का इशारा BJYM के अध्यक्ष पद से रवि भगत को हटाकर नए फेस को जिम्मेदारी देने की ओर है। जिस पर बीजेपी नेताओं ने करारा पलटवार किया।
CG Politics News छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया। नई फ्रेश फेसेज वाली कार्यकारिणी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष का दावा है कि जिन लोगों ने पार्टी के प्रति ईमानदारी से काम किया, उन्हें मौका दिया जा रहा है। वहीं BJYM के अध्यक्ष रवि भगत के बागी तेवर को लेकर उन्हें हटा दिए जाने के सवाल पर किरण देव ने कटारा पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई काम नहीं, उन्हें कोई जानकारी ही नहीं है।
इधर, बीजेपी की नई कार्यकारणी और खासकर भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर चल रही सियासी बयानबाजी पर PCC चीफ दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ बीजेपी को घेरते हुआ कहा कि बीजेपी में उन्हीं की जगह बची है जो बड़े नेताओं की परिक्रमा करते हों। चापलूसों के बीच में रवि भगत जैसे युवा अदिवासियो को लीग से ही बाहर कर दिया गया है।
कुल मिलाकर बीजेपी की नई कार्यकारिणी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने सभी जाति, वर्गों, क्षेत्रों को साधकर अपनी टीम बनाई है। स्वाभाविक है कि इसमें वो चेहरे शामिल हैं जिनपर आगे अहम टार्गेट पूरा करने की जिम्मेदारी होगी। कांग्रेस का आरोप है कि इसमें बड़े नेताओं की परिक्रमा करने वालों की पूछपरख है, सच बोलने वालों को बाहर किया है। वैसे ये बीजेपी अध्यक्ष का अधिकार है कि वो किन्हें अपनी टीम में रखते हैं। आरोपों और सफाई से इतर सवाल ये है कि ये नई कार्यकारिणी और उसमें शामिल ये नए चेहरे अध्यक्ष और पार्टी के दिए टास्क को किस हद तक पूरा कर पाते हैं?