Vande Bharat: टीम में फेरबदल..राजनीतिक में हलचल! विपक्ष ने लगाए पक्षपात के आरोप, देखें वीडियो

CG Politics News: टीम में फेरबदल..राजनीतिक में हलचल! विपक्ष ने लगाए पक्षपात के आरोप, देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - August 13, 2025 / 11:54 PM IST,
    Updated On - August 13, 2025 / 11:54 PM IST

CG Politics News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • किरण सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ बीजेपी की नई कार्यकारिणी का ऐलान किया
  • कांग्रेस ने लगाया ‘चापलूसों’ को तरजीह देने का आरोप
  • बीजेपी का दावा – ईमानदारी और मेहनत के आधार पर मिला मौका

रायपुर: CG Politics News वैसे प्रदेश बीजेपी की कमान मिलने के इतने महीनों बाद अपनी नई कार्यकारिणी को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर विपक्ष ये कहकर हमलावर है कि ये देर आए दुरूस्त आए वाली नहीं बल्कि जो लाए- चापलूस लाए वाली स्थिति है। बैखोफ सच बोलने वाले नेताओं को तो पार्टी ने पद से हटा दिया है। कांग्रेस का इशारा BJYM के अध्यक्ष पद से रवि भगत को हटाकर नए फेस को जिम्मेदारी देने की ओर है। जिस पर बीजेपी नेताओं ने करारा पलटवार किया।

Read More: BJP Attacks on Congress: ‘कांग्रेस ने 1952 के चुनाव में चुनावी धोखाधड़ी के जरिए अंबेडकर को हराया था’.. जानें किसने लगाए ये गंभीर आरोप

CG Politics News छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया। नई फ्रेश फेसेज वाली कार्यकारिणी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष का दावा है कि जिन लोगों ने पार्टी के प्रति ईमानदारी से काम किया, उन्हें मौका दिया जा रहा है। वहीं BJYM के अध्यक्ष रवि भगत के बागी तेवर को लेकर उन्हें हटा दिए जाने के सवाल पर किरण देव ने कटारा पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई काम नहीं, उन्हें कोई जानकारी ही नहीं है।

Read More: Burhanpur Train Accident: रेलवे ट्रैक पर दर्दनाक हादसा! ट्रेन की चपेट में आने से दो बहनों की मौत, रिश्तेदार के घर आई दोनों…

इधर, बीजेपी की नई कार्यकारणी और खासकर भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर चल रही सियासी बयानबाजी पर PCC चीफ दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ बीजेपी को घेरते हुआ कहा कि बीजेपी में उन्हीं की जगह बची है जो बड़े नेताओं की परिक्रमा करते हों। चापलूसों के बीच में रवि भगत जैसे युवा अदिवासियो को लीग से ही बाहर कर दिया गया है।

कुल मिलाकर बीजेपी की नई कार्यकारिणी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने सभी जाति, वर्गों, क्षेत्रों को साधकर अपनी टीम बनाई है। स्वाभाविक है कि इसमें वो चेहरे शामिल हैं जिनपर आगे अहम टार्गेट पूरा करने की जिम्मेदारी होगी। कांग्रेस का आरोप है कि इसमें बड़े नेताओं की परिक्रमा करने वालों की पूछपरख है, सच बोलने वालों को बाहर किया है। वैसे ये बीजेपी अध्यक्ष का अधिकार है कि वो किन्हें अपनी टीम में रखते हैं। आरोपों और सफाई से इतर सवाल ये है कि ये नई कार्यकारिणी और उसमें शामिल ये नए चेहरे अध्यक्ष और पार्टी के दिए टास्क को किस हद तक पूरा कर पाते हैं?

बीजेपी की नई कार्यकारिणी में कितने नए चेहरे शामिल किए गए हैं?

बीजेपी ने नई टीम में कई फ्रेश फेसेज शामिल किए हैं, हालांकि सटीक संख्या का आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया।

BJYM अध्यक्ष पद से रवि भगत को क्यों हटाया गया?

बीजेपी का कहना है कि यह संगठनात्मक बदलाव है, जबकि कांग्रेस इसे सच बोलने वालों को बाहर करने का मामला बता रही है।

क्या नई कार्यकारिणी में सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व है?

बीजेपी का दावा है कि इसमें सभी जाति, वर्ग और क्षेत्रों का संतुलन रखा गया है।