After the instructions of CM Baghel, Korba police took action against illegal mining

CM बघेल के निर्देश के बाद अवैध खनन के खिलाफ कोरबा पुलिस ने की कार्रवाई, 8 ट्रैक्टर जब्त, रेत तस्कर गिरफ्तार

कोरबा SP भोजराम पटेल ने अवैध खनन के ठिकाने पर दबिश देकर 8 ट्रैक्टर को रंगे हाथों दबोचा है। रेत तस्कर के आरोपी को गिरफ्तार किया है

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:45 PM IST, Published Date : January 28, 2022/2:51 pm IST

कोरबा। जिले में रेत तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई है। कोरबा SP भोजराम पटेल ने अवैध खनन के ठिकाने पर दबिश देकर 8 ट्रैक्टर को दबोचा है। मौके से रेत तस्कर के आरोपी को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: ‘उठाव नहीं होने से करोड़ो का धान खराब’ नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने साधा निशाना

बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान आरोपी आत्महत्या का ड्रामा कर पुलिस पर दवाब बना रहा था। इस दौरान पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी। गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें: बजट 2022-23 को दिया जा रहा अंतिम चरण, कांग्रेस नेताओं के पास है अच्छे सुझाव तो सरकार को दें: मंत्री जगदीश देवड़ा

सीएम ने कार्रवाई के दिए थे निर्देश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अवैध रेत उत्खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर और एसपी को निर्देश देते हुए ऐस लोगों को तत्काल जेल में डालने की बात कही थी। फिलहाल कोरबा ​पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें: लड़की को कहता था बहन, फिर एक दिन खेत में बुलाकर बनाया हवस का शिकार, 7 दिनों के भीतर सामने आए लव जिहाद के तीन मामले

 
Flowers