रविशंकर विश्वविद्यालय में प्रैक्टिकल समेत बची हुई सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाएं होंगी ऑफलाइन मोड पर, यूनिवर्सिटी ने शुरू की तैयारी

सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाएं होंगी ऑफलाइन मोड पर! All Examinations of Ravi shankar University will Held on Offline Mode

  •  
  • Publish Date - February 12, 2022 / 11:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

रायपुर: Ravi shankar University रविशंकर विश्वविद्यालय में प्रैक्टिकल समेत बची हुई सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाएं ऑफ़लाइन होंगी। रविशंकर विश्वविद्यालय फिलहाल पहले और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं हो रही हैं। दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं अब ऑफलाइन मोड में करवाई जाएंगी।

Read More: 5 राज्यों के चुनाव में सक्रिय हुए छत्तीसगढ़ के भाजपा-कांग्रेस नेता, दोनों दल के नेता एक दूसरे पर कर रहे वार-पलटवार

Ravi shankar University इसके अलावा सेमेस्टर परीक्षाओं के बाद होने वाले प्रैक्टिकल, ऑफलाइन मोड में करवाए जाएंगे साथ ही साथ वार्षिक परीक्षाएं भी अब ऑफलाइन तरीके से ही करवाई जाएंगी, जिसको लेकर विश्वविद्यालय ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।

Read More: ‘शराबबंदी के बजाए रमन सरकार ने किया गांव-गांव तक शराब पहुंचाने का काम’ PCC चीफ मोहन मरकाम का बड़ा बयान

सोमवार से राजधानी रायपुर में स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी गई है। क्योंकि 2 मार्च से बोर्ड की परीक्षाएं होने वाली है इसलिए इस बार रविवार को भी कक्षाएं संचालित की जाएंगी। रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सभी स्कूलों को निर्देशित किया गया है कि रविवार को भी महत्वपूर्ण विषयों की कक्षाएं ली जाएं और ज्यादा से ज्यादा बच्चों को इन क्लास में सम्मिलित करें।

Read More: सरकार बिन शहर…देर हुई…अंधेर न हो! इनकी मांगों को कितनी गंभीरता से लेती है सरकार?