छत्तीसगढ़ के एक और जिले में बंद हुए स्कूल कॉलेज, रात 10 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू

All schools and colleges will closed in Jashpur district

  •  
  • Publish Date - January 5, 2022 / 09:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

जशपुरः All schools and colleges will closed छत्तीसगढ़ में कोरोना एक बार फिर तेजी से पांव पसार रहा है। हालात को देखते हुए कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है साथ ही कई सेवाओं पर पाबंदी लगा दी गई है। वहीं, संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कई जिलों में स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों को फिर से बंद किया जा रहा है। इसी बीच जशपुर जिले में भी नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है। जिले में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाईट कर्फ्यू रहेगा। जिले के सभी स्कूल और कालेज बंद रहेंगे। इस संबंध में कलेक्टर रीतेश अग्रवाल ने आदेश जारी कर दिया है।

Read more :  मुंबई में तीन दिन में 159 रेजिडेंट डॉक्टर मिले कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

बता दें कि आज जशपुर जिले में कोरोना संक्रमण दर 4.28 प्रतिशत पर पहुंच गई है। जिले में आज 69 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं प्रदेश की बात करें तो छत्तीसगढ़ में आज 1615 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। जबकि आज 1 मरीज की मौत हुई है। वहीं 29 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। बता दें कि आज 37 हजार 393 टेस्ट हुए हैं।