Ambikapur News: लागा वर्दी में दाग! SDOP ने किया रायपुर की महिला से दुष्कर्म, आपत्तिजनक वीडियो भी बनाए, IG के निर्देश पर मामला दर्ज

Ambikapur News: एक पीड़िता की शिकायत पर आईजी के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया है औऱ मामला रायपुर का होने के कारण डायरी रायपुर पुलिस को भेज दी गई है।

  • Reported By: Abhishek Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - September 15, 2025 / 11:18 PM IST,
    Updated On - September 15, 2025 / 11:37 PM IST

Ambikapur News, file image

HIGHLIGHTS
  • SDOP याकूब मेनन के खिलाफ मामला दर्ज
  • महिला थाने में दर्ज कराया गया दुष्कर्म का मामला
  • रायपुर की पीड़िता ने सरगुजा IG से की थी मामले की शिकायत
  • रायपुर पुलिस के कार्रवाई नहीं करने का लगाया था आरोप
  • जीरो में अपराध दर्ज कर रायपुर पुलिस को भेजी गई डायरी

अंबिकापुर: Ambikapur News, सरगुज़ा संभाग के बलरामपुर जिले में पदस्थ एसडीओपी याकूब मेनन के खिलाफ दुष्कर्म का अपराध दर्ज किया गया है। एक पीड़िता की शिकायत पर आईजी के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया है औऱ मामला रायपुर का होने के कारण डायरी रायपुर पुलिस को भेज दी गई है।

याकूब मेनन ने उसके साथ दुष्कर्म किया

दरअसल याकूब मेनन रामानुजगंज में हेडक्वाटर डीएसपी के रूप में पदस्थ हैं, इनके खिलाफ रायपुर की रहने वाली एक महिला ने आईजी सरगुजा के समक्ष पहुंचकर एक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कहा गया है की याकूब मेनन ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके कुछ आपत्तिजनक वीडियो भी उसके पास हैं।

पीड़िता ने आईजी के घर पहुंचकर की शिकायत

Ambikapur News, पीड़िता ने आरोप लगाया कि इसकी शिकायत पीड़िता के द्वारा रायपुर पुलिस को कई बार की गई, मगर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में पीड़िता ने आईजी के घर पहुंचकर इसकी शिकायत की, जिसके बाद आईजी ने याकूब मेनन के खिलाफ अपराध दर्ज कराया और मामला रायपुर का होने के कारण डायरी रायपुर भेज दी।

read more: Raipur Nude Party Update: रायपुर न्यूड पार्टी मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पिता और भाई संग मिलकर दे रहा था अवैध आयोजन को अंजाम 

read more: Online Train Ticket Booking Rules: बदले गए ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने के निमय, कंफर्म टिकट मिलना होगा आसान