Ambikapur Teacher Viral Video: शराबी निकला मास्टरजी! स्कूल में ताला लगाकर पी शराब, वीडियो हुआ वायरल, बच्चों के परिजन बोले हटाओ ऐसे गुरुजी

शराबी निकला मास्टरजी! स्कूल में ताला लगाकर पी शराब, वीडियो हुआ वायरल...Ambikapur Teacher Viral Video: Masterji turned out to be a drunkard

Edited By :  
Modified Date: June 17, 2025 / 02:30 PM IST
,
Published Date: June 17, 2025 2:30 pm IST
Ambikapur Teacher Viral Video: शराबी निकला मास्टरजी! स्कूल में ताला लगाकर पी शराब, वीडियो हुआ वायरल,  बच्चों के परिजन बोले हटाओ ऐसे गुरुजी
HIGHLIGHTS
  • अंबिकापुर-शराबी शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
  • स्कूल में ताला बंद कर शिक्षक शराब के नशे में रहे धुत
  • स्कूली बच्चों के परिजन स्कूल से टीसी निकालने को मजबूर

अंबिकापुर: Ambikapur Teacher Viral Video: कहते है शिक्षक समाज का आइना होता है। नौनिहालों का भविष्य गढ़ने की जिम्मेदारी शिक्षकों पर होता है पर जिम्मेदार शिक्षकों का गैरजिम्मेदाराना हरकत भी समाने आता रहता है। एक ऐसा ही दृश्य सामने आया है सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक शाला देव टिकरा से जहाँ स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक का शराब के नशे में धुत वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि शिक्षक ने स्कूल में ताला बंद कर रखा और पूरे समय शराब के नशे में रहा।

Read  More : Gwalior Crime News: गन्दा धंधा चला रही थी मियां-बीवी की जोड़ी, पुलिस ने दोनों को रंगेहाथों किया गिरफ्तार, बना रही थी युवाओं को शिकार

Ambikapur Teacher Viral Video: वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि शिक्षक नशे की हालत में स्कूल में ताला जड़कर स्कूल परिसर में बेसुध पड़ा हुआ है और विद्यालय परिसर में अनुशासनहीनता साफ़ दिख रही है। यह दृश्य सामने आने के बाद स्थानीय लोगों और विद्यार्थियों के अभिभावकों में गहरा रोष व्याप्त है।

Read More : Janjgir Champa News: कीटनाशक दुकान में घुसकर लूट और मारपीट… छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के 6 सदस्य दोषी, कोर्ट से 7-7 साल की सजा

Ambikapur Teacher Viral Video: स्थिति इतनी बिगड़ गई कि कई अभिभावकों ने अपने बच्चों की सुरक्षा और भविष्य को देखते हुए विद्यालय से ट्रांसफर सर्टिफिकेट निकालने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि जहाँ शिक्षक ही ऐसी हरकतें कर रहे हैं वहाँ बच्चों का भविष्य अंधकार में है।

"उदयपुर देव टिकरा शिक्षक नशे में" वीडियो किस स्कूल का है?

यह वीडियो प्राथमिक शाला देव टिकरा, विकासखंड उदयपुर, सरगुजा जिला का है।

"उदयपुर देव टिकरा शिक्षक नशे में" वीडियो में शिक्षक क्या कर रहा था?

वीडियो में शिक्षक शराब के नशे में लड़खड़ाता हुआ, स्कूल परिसर में अनुशासनहीनता फैलाते हुए दिखाई दे रहा है।

"उदयपुर देव टिकरा शिक्षक नशे में" मामले में अभिभावकों की प्रतिक्रिया क्या रही?

अभिभावकों में गहरा रोष है और कई लोगों ने बच्चों का स्कूल से ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेने का निर्णय लिया है।

क्या "उदयपुर देव टिकरा शिक्षक नशे में" पर प्रशासन ने कोई कार्रवाई की है?

फिलहाल शिक्षा विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान या कार्रवाई सामने नहीं आई है, लेकिन जांच की संभावना जताई जा रही है।

"उदयपुर देव टिकरा शिक्षक नशे में" जैसे मामलों को कैसे रोका जा सकता है?

ऐसे मामलों को रोकने के लिए शिक्षकों की नियमित निगरानी, शिकायत निवारण तंत्र की मजबूती और तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई जरूरी है।