Rs 3 crore will be given to the gold winner
रायपुर: Rs 3 crore will be given to the gold winner आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर में आयोजित राज्य खेल अलंकरण समारोह में राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक बड़ी घोषणा भी की है। सीएम ने कहा कि ओलंपिक में गोल्ड जीतने पर 3 करोड़ की राशि दी जाएगी। वहीं सिल्वर और ब्रांज लाने वाले खिलाड़ी को भी क्रमश: दो और एक करोड़ की राशि दी जाएगी।
राज्य खेल अलंकरण समारोह में सीएम विष्णुदेव साय के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के साथ ही खेलमंत्री टंकराम वर्मा भी उपस्थित रहे। सीएम साय ने इस दौरान सभी खिलाड़यों को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
राज्य खेल अलंकरण समारोह में आज सीएम साय ने 2021-22 एवं 2022-23 के 97 खिलाड़ियों को 76 लाख रुपए और पदक विजेता 502 खिलाड़ियों को 60.33 लाख रुपए सहित कुल 1 करोड़ 36 लाख 33 हजार रुपए की राशि वितरित की गई। वहीं 5 साल बाद आयोजित खेल अलंकरण समारोह में पुरस्कार पाने की खुशी खिलाड़ियों में साफ देखने को मिल रही थी।
वहीं सीएम साय ने कहा कि खिलाड़ियों और खेल के विकास के लिए हमारी सरकार पूर्णतः प्रतिबद्ध है। मैं सभी खिलाड़ियों को पुनः शुभकामनाएं देता हूं।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री टंकराम राम वर्मा, लखन लाल देवांगन, दयाल दास बघेल, रामविचार नेताम जी, श्याम बिहारी जायसवाल, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं अन्य विधायक उपस्थित रहे।
आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर में आयोजित राज्य खेल अलंकरण समारोह में, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी, केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू जी के साथ राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की… pic.twitter.com/cObbVI6Afb
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 29, 2024