‘EVM से छेड़छाड़ की साजिश थी ब्रहृमानंद की गिरफ्तारी की कोशिश’…, भानुप्रतापपुर उप चुनाव को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर बोला हमला
attempt to arrest Brahmanand was a conspiracy to tamper with EVM'
रायपुरः भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए मतदाता अपना फैसला EVM में रख दिया है। अब राजनीतिक दलों को 8 दिसंबर का इंतजार है। इस दिन इस उपचुनाव का परिणाम आएगा। परिणाम से पहले भाजपा ने अपने प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम की गिरफ्तारी को लेकर एक बार कांग्रेस पर हमला बोला है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद रामविचार नेताम ने कहा कि आदिवासी समाज कभी कांग्रेस को माफ नहीं करेगा। कांग्रेस ने गरीब आदिवासी परिवार के बेटे के चरित्र हनन का षड्यंत्र किया है। उसे गरीब और आदिवासी परिवार की हाय लगेगी। उन्होंने कहा कि कल की घटना से आदिवासी समाज क्षुब्ध है। हमारे समाज को लांक्षित, प्रताड़ित और अपमानित करने काम हुआ है।
Read More : हंसिका मोटवानी ने की इस लड़के संग शादी, फोटो शेयर कर कही ये बात ….जानें
इस उपचुनाव में भाजपा के प्रभारी और रायपुर दक्षिण से विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस विकास बताने की बजाय षड्यंत्र का सहारा लिया है। आदिवासी युवा ब्रह्मानंद को बदनाम करने की साजिश की है। बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कल ब्रहृमानंद की गिरफ्तारी की कोशिश ईवीएम में छेड़छाड़ की कोशिश थी। हम कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट भी दायर करेंगे। मतदान के पहले शराब मिलने के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि भानुप्रतापपुर में मिली शराब कहां की, सरकार जवाब दे।

Facebook



