Sharaabi Baba Viral Video: झाड़-फूंक वाले बाबा ने पार की सारी हदें.. शराब के नशे में बीच सड़क पर किया ऐसा कांड, देखें वीडियो
Sharaabi Baba Viral Video: झाड़-फूंक वाले बाबा ने पार की सारी हदें.. शराब के नशे में बीच सड़क पर किया ऐसा कांड, देखें वीडियो
Sharaabi Baba Viral Video/Image Credit: IBC24
- शराब के नशे में धुत बाबा का हाई वोल्टेज ड्रामा
- शराबी बाबा की हरकत से परेशान हो रहे राहगीर
- लोगों ने वीडियो बनाकर किया वायरल
देवेश दुबे, वाड्रफनगर। Sharaabi Baba Viral Video: बलरामपुर के वाड्रफनगर में एक शराबी बाबा के शराब के नशे में हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कथित बाबा साफ तौर पर राहगीरों की मुश्किलें बढ़ाते दीखाई दे रहे हैं। सड़कों पर तेज बारिश और ट्रैफिक के बीच नशे में धुत ये शख्स कोई आम आदमी नहीं, बल्कि खुद को “झाड़-फूंक करने वाला बाबा” बताने वाला छोटेलाल कन्नौजिया है।
Read More: Khandwa Crime News: नोटों की बारिश का लालच.. तांत्रिक ने की ऐसी डिमांड, फल नहीं मिलने पर दो लोगों ने उतारा मौत के घाट
करमडीहा गांव में रहने वाला ये बाबा अक्सर झाड़-फूंक और ओझा-तंत्र के नाम पर गांव में सक्रिय रहता है, लेकिन इस बार बाबा ने हद ही पार कर दी। बारिश में भीगते हुए बाबा बीच सड़क पर आ गया और वहां से गुजरती गाड़ियों के आगे लेटकर नाटक करने लगा। कभी चिल्लाता, कभी हंसता, कभी लोटता। राहगीरों का निकलना मुश्किल हो गया। व्यवसायी और दुकानदार इस हाई वोल्टेज ड्रामे से परेशान हो गए। किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, तो किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।
Read More: Datia Viral Video: ‘क्या करें मजबूरी है, चपरासी नहीं है’… प्रधानाध्यापिका ने स्कूली बच्चों से लगवाया झाड़ू, वीडियो वायरल
पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शराबी बाबा को काबू में लिया। वाड्रफनगर पुलिस ने उसे समझाईश देकर घरवालों के सुपुर्द किया है। फिलहाल यह घटना वाड्रफनगर में चर्चा का विषय बना हुआ है कि जो बाबा झाड़-फूंक से लोगों की परेशानी दूर करने का दावा करते हैं, वही जब खुद परेशानी बन जाए — तो समाज को क्या संदेश मिलेगा। शराब के नशे में धुत्त तथाकथित बाबा का ये बवाल अब चर्चा में है।

Facebook



