अंधविश्वास! गर्म त्रिशूल से शरीर के इस अंग को 20 बार दागता रहा बैगा, चली गई युवक की जान

Superstition took the life of the villager: मामला पौड़ी गांव का है जहां एक मानसिक रोगी का इलाज करवाने के लिए बैगा के पास लेकर पहुंचे थे। परिजनों ने बताया कि बैगा ने युवक को 4 दिन अपने घर में रखकर गर्म त्रिशूल से उसके शरीर पर दागता रहा।

अंधविश्वास! गर्म त्रिशूल से शरीर के इस अंग को 20 बार दागता रहा बैगा, चली गई युवक की जान

Mobile exploded while charging

Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: November 1, 2022 4:10 pm IST

बिलासपुर। Superstition took the life of the villager: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अंधविश्वास के चलते एक युवक की जान चली गई। युवक को इलाज के नाम पर बैगा चार दिनों तक त्रिशूल से दागता रहा। उसके शरीर पर 20 से ज्यादा घाव दिए। जिसके चलते युवक की मौत हो गई।

बड़ा झटका! अचानक कम कर दी गई इन कर्मचारियों की सैलरी, डीआरएम ऑफिस में किया प्रदर्शन 

Superstition took the life of the villager: दरअसल, मामला पौड़ी गांव का है जहां एक मानसिक रोगी का इलाज करवाने के लिए बैगा के पास लेकर पहुंचे थे। परिजनों ने बताया कि बैगा ने युवक को 4 दिन अपने घर में रखकर गर्म त्रिशूल से उसके शरीर पर दागता रहा। जिससे इंफेक्शन से उसकी मौत हो गई। पुलिस आरोपी बैगा की तलाश कर रही है।

 ⁠

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 

 


लेखक के बारे में