बड़ा झटका! अचानक कम कर दी गई इन कर्मचारियों की सैलरी, डीआरएम ऑफिस में किया प्रदर्शन
बड़ा झटका! अचानक कम कर दी गई इन कर्मचारियों की सैलरी : Railways reduced apprentice employees salary, Started Strike on DRM office
Travel allowance of government employees will double in MP
रायपुरः Railways reduced apprentice employees salary अचानक सैलरी कम कर दिए जाने से नाराज रेलवे विभाग में काम करने वाले अप्रेंटिस कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है। ये अप्रेंटिस राजधानी रायपुर के डीआरएम दफ्तर के सामने जमकर प्रदर्शन किया। ये सभी कर्मचारी सैलरी कम किए जाने से नाराज है।
ये भी पढ़ेंः ‘S’ex करने से जवान रहती है हमारी स्कीन’ उर्फी जावेद ने साझा किया ज्ञान, जानिए क्या है उनका फंडा
Railways reduced apprentice employees salary मिली जानकारी के अनुसार रेलवे विभाग में कई अप्रेंटिस कर्मचारी काम कर रहे हैं। रेलवे ने अचानक इन कर्मचारियों की सैलरी कम कर दी। इन कर्मचारियों को केवल 7 हजार रुपए की दर से भुगतान किया गया है। इससे पहले इन कर्मचारियों को 9 हजार 450 रुपए दिया जाता है। इस बार इनकी सैलरी में 2250 रुपए की कटौती की गई है। इसी बात से नाराज इन कर्मचारियों ने मोर्चा खोला और डीआरएम दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया। इसके साथ ही जमकर नारेबाजी भी की।
Read More : मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, MBBS और नर्सिंग के साथ इन विषयों के जवाब अब लिख सकेंगे हिंदी में
Read More : अगर मंगाते है ऑनलाइन प्रोडक्ट तो देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की इस बेवसाइट ने लिया फैसला

Facebook



