Jeth killed Bahu In Balod: पति करता रह गया डांस…जेठ कर गया बहू के साथ कांड, मिली ऐसी हालत में देखकर फटी रह गई आंखें

पति करता रह गया डांस...जेठ कर गया बहू के साथ कांड...Jeth killed Bahu In Balod: Husband kept dancing...brother-in-law did a crime with

Jeth killed Bahu In Balod | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • बालोद- अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी,
  • जेठ निकला महिला का हत्यारा
  • रामबती के सिर को जमीन में पटक-पटक कर उसकी निर्मम हत्या,

This browser does not support the video element.

बालोद: Jeth killed Bahu In Balod: बालोद ज़िले के ग्राम निपानी में हुए अंधे कत्ल के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में मृतिका रामबती साहू का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका जेठ विजय साहू निकला। पुलिस जांच में सामने आया कि विजय साहू ने अपने छोटे भाई की पत्नी रामबती के सिर को जमीन में पटक-पटक कर उसकी निर्मम हत्या कर दी।

Read More :  CM Mohan Yadav Tour: सीएम डॉ. मोहन यादव आज इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल

Jeth killed Bahu In Balod: हत्या की यह वारदात 13 अप्रैल की रात उस समय हुई जब मृतिका का परिवार छट्टी कार्यक्रम में शामिल होने दूसरे गांव गया था और उसका पति नाचा पार्टी के कार्यक्रम में प्रस्तुति देने बाहर था। रात लगभग 12 बजे जब मृतिका की बेटी और अन्य परिजन वापस लौटे तो कमरे में रामबती की खून से लथपथ लाश देख सभी दंग रह गए। सूचना मिलते ही 14 अप्रैल की सुबह पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

Read More :  Raipur News: छग चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण आज, सीएम विष्णुदेव साय होंगे शामिल

Jeth killed Bahu In Balod: पूछताछ के दौरान आरोपी जेठ विजय साहू शुरुआत में पुलिस को लगातार गुमराह करता रहा लेकिन सख्ती से पूछताछ में वह टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस के अनुसार विजय साहू को रामबती के चरित्र पर शंका थी जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। इसी विवाद ने इतना उग्र रूप ले लिया कि आरोपी ने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी। बालोद पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी को महज 6 दिनों में सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है।

"निपानी गांव अंधे कत्ल" में किसकी हत्या की गई थी?

"निपानी गांव अंधे कत्ल" में रामबती साहू नामक महिला की निर्मम हत्या की गई थी।

"निपानी गांव अंधे कत्ल" का आरोपी कौन है?

"निपानी गांव अंधे कत्ल" का आरोपी रामबती का जेठ विजय साहू है, जिसने शक के चलते हत्या की।

पुलिस ने "निपानी गांव अंधे कत्ल" की गुत्थी कितने दिन में सुलझाई?

पुलिस ने "निपानी गांव अंधे कत्ल" की गुत्थी मात्र 6 दिनों में सुलझा ली।

"निपानी गांव अंधे कत्ल" के समय घर में कौन-कौन मौजूद था?

घटना के समय घर के अधिकतर सदस्य बाहर थे, और मृतका अकेली थी।

"निपानी गांव अंधे कत्ल" में पुलिस को सुराग कैसे मिला?

सख्त पूछताछ में आरोपी विजय साहू ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिससे पुलिस को केस सुलझाने में मदद मिली।