Balodabazar News: SP बनकर करता था साइबर ठगी! आरक्षक हेमंत नायक गिरफ्तार, करोड़ों की ठगी के बाद हुई बर्खास्तगी
Balodabazar News: SP बनकर करता था साइबर ठगी! आरक्षक हेमंत नायक गिरफ्तार, करोड़ों की ठगी के बाद हुई बर्खास्तगी
Balodabazar News/Image Source: IBC24
- सायबर ठगी में फंसा पुलिस आरक्षक,
- SP बनकर करता था खातों की ठगी,
- गिरफ्तार कर किया गया बर्खास्त,
बलौदाबाजार: Balodabazar News: सिटी कोतवाली पुलिस ने सायबर ठगी करने वाले आरक्षक हेमंत नायक को सारंगढ़ जिले से गिरफ्तार किया है। आरक्षक पर आरोप है कि पुलिस अधीक्षक के नाम पर फर्जी ई मेल आईडी बनाकर कर बिजनेसमेन, बिल्डरों के खातों की जानकारी लेकर फ्रिज करवा देता था।
Read More : नाबालिग बेटी के भागने पर मां-बाप ने किया पिंडदान, पिता ने मुंडन कर जताया शोक, दृश्य देख हर कोई रह गया हैरान
Balodabazar News: पीड़ितों को एसपी बनकर डरा धमका कर फ्रिज किए हुए खातों को अनफ्रीज करने के नाम पर मोटी रकम की वसूली करता था। आरोपी आरक्षक ने कई म्यूल अकाउंट से भी ठगी की गई है। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि आरोपी आरक्षक ने बलौदाबाजार सायबर सेल पदस्थाना के दौरान इन सारे कृत्यों को अंजाम दिया गया है।
Balodabazar News: वर्तमान में वह सारंगढ़ में पदस्थ था। आरोपी के साथ और कौन कौन शामिल है इसकी जांच पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। वही आरोपी द्वारा ठगी की गई रकम की जानकारी भी पुलिस द्वारा नहीं दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक आरक्षक ने करोड़ों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है।गिरफ्तारी के बाद आज आरक्षक को बर्खास्त भी कर दिया गया है।

Facebook



