Balodabazar News: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! जमीन पर सो रही मां-बेटी को सांप ने डसा, इलाज के दौरान दोनों की मौत

Balodabazar News: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! जमीन पर सो रही मां-बेटी को सांप ने डसा, इलाज के दौरान दोनों की मौत

  • Reported By: Sunil Sahu

    ,
  •  
  • Publish Date - July 10, 2025 / 11:50 AM IST,
    Updated On - July 10, 2025 / 11:50 AM IST

Balodabazar News | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • "बलौदाबाजार में दर्दनाक हादसा,
  • जमीन पर सो रही मां-बेटी को सांप ने डसा, 
  • इलाज के दौरान दोनों की मौत,

बलौदाबाजार: Balodabazar News:  जिले में बरसात लगते ही जहरीले जीव जन्तु की संख्या बढ़ने लगीं है जिससे ग्राम ठाकुरदिया से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहरीले सांप ने जमीन पर सो रही मां और बेटी को डस लिया जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है।

Read More : Morena Rape News: बाप-बेटी का रिश्ता हुआ शर्मसार! सौतेले पिता ने मासूम बेटी से किया रेप, चीखने की आवाज सुनकर पहुंची मां, फिर…

Balodabazar News:  मिली जानकारी के अनुसार बलौदा बाजार ज़िले के कसडोल थाना अन्तर्गत ग्राम ठाकुरदिया बहुत ही गरीब पारधी परिवार निवास करता था जिसके पास बारिश से बचाने के लिए छत तो है लेकिन आराम करने के चारपाई तक नही हो रहा है जब रात्रि विश्राम करने के लिए पुरा परिवार प्रतिदिन की भाती आराम से जमीन में सोया हुआ था लेकिन उसे अंदाजा नही था आज की रात जीवन का अन्तिम रात होगा जहरीली सर्प काल बनके आयेगा और डस देगा।

Read More : छत्तीसगढ़ में मेडिकल चमत्कार! महिला के पेट से निकाला 10.660 किलो का ट्यूमर, जटिल सर्जरी रही सफल

Balodabazar News:  जब मृतका सतवती पारधी और उसकी पुत्री देविका पारधी सर्प दंश होने की जानकारी हुई और हालात बिगड़ते देख परिजनों ने तत्काल कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान मासूम देविका की मौत हो गई। गंभीर अवस्था में सतवती को जिला अस्पताल रिफर किया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

Read More :  बस को ले डूबा लापरवाह ड्राइवर का ये फैसला, उफनते नाले में बह गई यात्रियों से भरी बस, ग्रामीणों ने बचाई 2 दर्जन लोगों की जान

Balodabazar News:  पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। यह घटना से लोगो सिख लेना चाहिए और वर्षा ऋतु के दौरान विशेष सतर्कता बरतना अत्यंत आवश्यक है। संभव हो तो जमीन पर सोने से बचें और किसी भी सर्पदंश की स्थिति में बिना समय गंवाए तुरंत अस्पताल इलाज पहुंचाए। समय पर इलाज से जीवन बचाया जा सकता है।

"सर्पदंश के लक्षण" क्या होते हैं?

सर्पदंश (सांप के काटने) के सामान्य लक्षणों में तेज दर्द, सूजन, बेहोशी, उल्टी, सांस लेने में तकलीफ, और त्वचा का नीला पड़ना शामिल है। यदि ये लक्षण दिखें तो तुरंत चिकित्सा लें।

"सांप काटने पर क्या करें" सबसे पहले?

सबसे पहले व्यक्ति को शांत रखें, हिलने-डुलने से जहर तेजी से फैल सकता है। उसे तत्काल अस्पताल ले जाएं। किसी झाड़-फूंक में समय बर्बाद न करें।

क्या "सांप काटने से बचाव" के लिए जमीन पर नहीं सोना चाहिए?

हाँ, बरसात के मौसम में जमीन पर सोना खतरनाक हो सकता है क्योंकि सांप गर्म और सूखे स्थान की तलाश में घरों में घुस आते हैं। पलंग या चारपाई का उपयोग करें।

क्या हर "सांप काटना" जानलेवा होता है?

नहीं, सभी सांप विषैले नहीं होते। लेकिन बिना जांच के यह पता नहीं लगाया जा सकता कि सांप विषैला था या नहीं, इसलिए हर सर्पदंश को गंभीर मानें और तुरंत अस्पताल जाएं।

"सांप काटने का इलाज" कितनी जल्दी शुरू करना चाहिए?

जितनी जल्दी हो सके। पहले 1-2 घंटे में इलाज मिलने पर जान बचने की संभावना काफी अधिक होती है।