chhattisgarh news/ image source: IBC24
Chhattisgarh News: बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सोमवार को एक दुखद घटना सामने आई। 6 साल की बच्ची का शव तालाब में पाया गया, जिसके बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। घटना कसडोल थाना क्षेत्र के एक गांव की है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बच्ची खेलते समय तालाब में गिर गई थी, जिससे उसके डूबने की आशंका जताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। शव को निकालने के लिए गोताखोरों की मदद ली गई। गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद बच्ची के शव को तालाब से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, ताकि मौत के कारणों का स्पष्ट पता लगाया जा सके।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्ची अपने घर के पास ही खेल रही थी। अचानक वह तालाब की ओर चली गई और डूब गई। पड़ोसियों ने जब बच्ची को काफी देर तक नहीं देखा तो तालाब के पास तलाश शुरू की। ग्रामीणों और परिवार वालों की मदद से तालाब के पानी में खोजबीन की गई।
स्थानीय लोग बताते हैं कि तालाब के आसपास सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। इस मामले में कसडोल थाना प्रभारी ने कहा कि फिलहाल यह प्रारंभिक अनुमान है कि बच्ची खेलते समय अनजाने में तालाब में गिर गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सटीक कारण की पुष्टि हो पाएगी।
बच्ची के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन और ग्रामीण हादसे की वजह से सदमें में हैं।