Ration Card Navinikaran Last Date: राशनकार्ड नवीनीकरण की डेट बढ़ी, KYC करवाने का सरकार ने दिया अंतिम मौका! चूके तो नहीं मिलेगा राशन
Ration Card Navinikaran Last Date Chhattisgarh! राशनकार्ड नवीनीकरण की डेट बढ़ी, KYC करवाने का सरकार ने दिया अंतिम मौका! चूके तो नहीं मिलेगा राशन
CG Chawal Utsav News: छत्तीसगढ़ के राशन कार्ड धारकों को एक साथ मिलेगा तीन महीने का राशन / Image Source: File
रायपुर: Ration Card Navinikaran Last Date Chhattisgarh खाद्य विभाग द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रचलित अंत्योदय, प्राथमिकता, निराश्रित, निःशक्तजन एवं सामान्य (एपीएल) श्रेणी परिवार के राशनकार्डाे के नवीनीकरण हेतु समय-सीमा में 31 अक्टूबर 2024 तक वृद्धि की गई है।
Ration Card Navinikaran Last Date Chhattisgarh राशन कार्ड नवीनीकरण हेतु राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों में से किसी भी एक सदस्य का ई-केवाईसी होना अनिवार्य है। राशनकार्डधारी सदस्यों के ई-केवाईसी का कार्य शासकीय उचित मूल्य दुकान में ई-पॉस मशीन के माध्यम से किया जा रहा है।
ई-केवाईसी के लिए राशनकार्डधारी सदस्यों को अपने राशन कार्ड एवं आधार कार्ड साथ किसी भी शासकीय उचित मूल्य दुकान में उपस्थित होकर ई-केवाईसी कराया जा सकता है। जिले में प्रचलित समस्त राशनकार्डाे का नवीनीकरण एवं राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों का ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है।
राशन कार्ड की KYC कैसे कराएं
- राशन कार्ड करवाने के लिए आपको नजदीकी राशन दुकान पर जाना होगा।
- राशन दुकान में जाने के बाद में आपको ई केवाईसी से संबंधित एप्लीकेशन फॉर्म को प्राप्त कर लेना है।
- अब इस एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छे से चेक करें एवं जो जानकारी इसमें मांगी गई है उसको दर्ज करदे।
- इसके बाद में आप अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को एप्लीकेशन फॉर्म में अटैच करे।
- अब आप सभी को यह आवेदन फॉर्म उसी राशन दुकान में जमा करना होगा।
- इसके बाद राशन दुकान के अधिकारियों के द्वारा आवेदन फार्म का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
- अब उसके बाद में राशन कार्ड ऑफलाइन ई केवाईसी पूरी हो जाएगी।

Facebook



