Maid commits big theft in Jabalpur || Image- IBC24 News File
Shakuntala Sahu Mother Passes Away: बलौदाबाजार: कांग्रेस की पूर्व महिला विधायक शकुंतला साहू की माँ लीला बाई साहू (65) का निधन हो गया है। वह घर के बाड़ी में काम कर रही थी, इसी दौरान किसी उपकरण के खुले तार की चपेट में आने से उन्हें करंट का झटका लगा और वह मूर्छित हो गई। आनन-फानन में उन्हें पलारी के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरान्त उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Shakuntala Sahu Mother Passes Away: लीला बाई साहू के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक व्याप्त है। क्षेत्र के बड़े नेताओं ने इस घटना पर खेद जताते हुए शोक व्यक्त किया है। वही शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
इस घटना से बुरी तरह आहत पूर्व विधायक ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, “अत्यंत दुःख एवं वेदन के साथ सूचित करना पड़ रही है कि मेरी पूज्यनीय माताजी श्रीमती लीला देवी साहू जी का आज असामयिक स्वर्गवास हो गई हैं। माँ आपकी निधन से मेरे जीवन में एक शून्य सा आ गई है आपका जाना मेरे लिए सबसे बड़ी अपूरणीय क्षति है। “माँ” आप हमेशा बहुत याद आओगी।”
शकुंतला साहू ने बताया है कि, अंतिम संस्कार का कार्यक्रम आज शाम 4:00 बजे गृह ग्राम रसौटा (पलारी) में किया जायेगा ।
अत्यंत दुःख एवं वेदन के साथ सूचित करना पड़ रही है कि मेरी पूज्यनीय माताजी श्रीमती लीला देवी साहू जी का आज असामयिक स्वर्गवास हो गई हैं। माँ आपकी निधन से मेरे जीवन में एक शून्य सा आ गई है आपका जाना मेरे लिए सबसे बड़ी अपूरणीय क्षति है। “माँ” आप हमेशा बहुत याद आओगी। pic.twitter.com/zkeVjxUfNm
— Shakuntala Sahu (@ShakuntalaSahu0) May 28, 2025