Shakuntala Sahu Mother Passes Away: पूर्व विधायक शकुंतला साहू की माँ का निधन.. बाड़ी में काम करते हुआ लगा करंट का झटका, शुरू हुई जांच

इस घटना से बुरी तरह आहत पूर्व विधायक ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, "अत्यंत दुःख एवं वेदन के साथ सूचित करना पड़ रही है कि मेरी पूज्यनीय माताजी श्रीमती लीला देवी साहू जी का आज असामयिक स्वर्गवास हो गई हैं।

  •  
  • Publish Date - May 28, 2025 / 02:25 PM IST,
    Updated On - May 28, 2025 / 02:28 PM IST

Maid commits big theft in Jabalpur || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • पूर्व कांग्रेस विधायक शकुंतला साहू को मातृशोक
  • बाड़ी में काम करने के दौरान करंट लगने से हुई मौत
  • शकुंतला साहू ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी

Shakuntala Sahu Mother Passes Away: बलौदाबाजार: कांग्रेस की पूर्व महिला विधायक शकुंतला साहू की माँ लीला बाई साहू (65) का निधन हो गया है। वह घर के बाड़ी में काम कर रही थी, इसी दौरान किसी उपकरण के खुले तार की चपेट में आने से उन्हें करंट का झटका लगा और वह मूर्छित हो गई। आनन-फानन में उन्हें पलारी के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरान्त उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Read More: Shahdol Blind Murder Case: मजदूरी के पांच सौ रुपये ने छीन ली जिंदगी.. रेत कारोबारी हत्याकांड में पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Shakuntala Sahu Mother Passes Away: लीला बाई साहू के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक व्याप्त है। क्षेत्र के बड़े नेताओं ने इस घटना पर खेद जताते हुए शोक व्यक्त किया है। वही शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

Read Also: Bhopal News: बिजली गुल होने से लिफ्ट में फंसा 8 साल का बच्चा, सदमे में पिता की मौत, राजधानी के इस इलाके में हुई दिल दहला देने वाली घटना 

शकुंतला साहू ने किया ट्वीट

इस घटना से बुरी तरह आहत पूर्व विधायक ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, “अत्यंत दुःख एवं वेदन के साथ सूचित करना पड़ रही है कि मेरी पूज्यनीय माताजी श्रीमती लीला देवी साहू जी का आज असामयिक स्वर्गवास हो गई हैं। माँ आपकी निधन से मेरे जीवन में एक शून्य सा आ गई है आपका जाना मेरे लिए सबसे बड़ी अपूरणीय क्षति है। “माँ” आप हमेशा बहुत याद आओगी।”

शकुंतला साहू ने बताया है कि, अंतिम संस्कार का कार्यक्रम आज शाम 4:00 बजे गृह ग्राम रसौटा (पलारी) में किया जायेगा ।

प्रश्न 1: लीला बाई साहू का निधन कैसे हुआ?

उत्तर: लीला बाई साहू को घर के बाड़ी में काम करते समय किसी उपकरण के खुले बिजली तार की चपेट में आने से करंट लगा, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ीं। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रश्न 2: लीला बाई साहू कौन थीं?

उत्तर: लीला बाई साहू छत्तीसगढ़ की पूर्व कांग्रेस विधायक शकुंतला साहू की माता थीं। उनका आकस्मिक निधन क्षेत्र के लिए एक शोकपूर्ण घटना बन गई है।

प्रश्न 3: इस घटना पर शकुंतला साहू ने क्या प्रतिक्रिया दी?

उत्तर: शकुंतला साहू ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए अपनी माँ के निधन को "सबसे बड़ी अपूरणीय क्षति" बताया और लिखा कि उनका जाना उनके जीवन में एक "शून्य" छोड़ गया है।