Balodabazar Accident News Today: जिले में दो अलग अलग सड़क दुर्घटना, वाहन की टक्कर से 3 युवकों की मौत, इधर ट्रेलर की चपेट में आने से मासूम ने तोड़ा दम

Balodabazar Accident News Today: जिले में दो अलग अलग सड़क दुर्घटना, वाहन की टक्कर से 3 युवकों की मौत, इधर ट्रेलर की चपेट में आने से मासूम ने तोड़ा दम

  •  
  • Publish Date - January 12, 2025 / 12:02 PM IST,
    Updated On - January 12, 2025 / 12:02 PM IST

Abhanpur Crime News | Image Source: IBC24

बलौदाबाजार: Balodabazar Accident News Today जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया।

Read More: National Youth Day 2025 : आखिर स्वामी विवेकानंद की जयंती के दिन ही क्यों मनाया जाता है ‘युवा दिवस’? जानें इस दिन से जुड़ी ये खास बातें 

Balodabazar Accident News Today जानकारी के अनुसार, घटना सुहेला थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यहां तीन दोस्त बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को पीएम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतकों की पहचान नहीं हो गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Read More: Jharkhand News: प्रिंसिपल ने 80 छात्राओं के उतरवा दिए शर्ट, कड़कड़ाती ठंड के बीच सिर्फ ब्लेजर पहनकर पहुंचे घर बच्चे, जानिए क्या है पूरा मामला 

वहीं दूसरी घटना ढाबाडीह की है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से मासूम की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मासूम अपने घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने मासूम को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही मासूम ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद अब पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform: