Balrampur Cow Smuggling: रात के अंधेरे में पशु तस्करी! 50 से ज्यादा मवेशी बरामद, पुलिस ने नेटवर्क का ऐसे किया पर्दाफाश

रात के अंधेरे में पशु तस्करी....Balrampur Cow Smuggling: Animal smuggling in the dark of night! More than 50 cattle recovered

  • Reported By: Arun Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - May 22, 2025 / 12:52 PM IST,
    Updated On - May 22, 2025 / 12:52 PM IST

Balrampur Cow Smuggling | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • रात के अंधेरे में पुलिस ने मवेशी तस्करी का किया भंडाफोड़
  • विजयनगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
  • 50 से अधिक मवेशियों को तस्करों से मुक्त कराया

बलरामपुर: Balrampur Cow Smuggling: जिले के विजयनगर क्षेत्र में पुलिस ने मवेशी तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। रात के अंधेरे में पुलिस की टीम ने 50 से अधिक मवेशियों को तस्करों से मुक्त कराया। आरोपी मवेशियों को झारखंड के बूचड़खाने में भेजने के लिए पैदल लेकर जा रहे थे लेकिन उनकी मंशा पूरी नहीं हो पाई।

Read More : B.Ed Entrance Exam 2025 Chhattisgarh: ‘समय से पहले कर दिया गया गेट बंद, B.Ed अभ्यर्थियों को मायाराम सुरजन स्कूल में नहीं मिली एंट्री’ परीक्षा देने आए छात्रों का आरोप

Balrampur Cow Smuggling: ग्रामीणों द्वारा मिली सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तस्करों की घेराबंदी की। मवेशियों को सुरक्षित रूप से पुलिस ने बरामद कर लिया, लेकिन तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। फरार आरोपियों की तलाश पुलिस टीम ने शुरू कर दी है और पुलिस उनकी जांच में जुटी हुई है।

Read More : Donald Trump News: व्हाइट हाउस में मचा बवाल! अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रामफोसा पर लगाया नरसंहार का आरोप, दोनों के बीच हुई तीखी नोकझोंक

Balrampur Cow Smuggling: जानकारी के अनुसार तस्कर पूरी तरह से बेखौफ थे और मवेशियों की तस्करी का यह अवैध कार्य बड़ी चुपके से कर रहे थे। फिलहाल पुलिस की टीम आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह से सक्रिय है और तस्करों को पकड़ने के लिए बॉर्डर इलाकों में जांच की जा रही है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मवेशियों की जान बच गई और तस्करी का यह बड़ा नेटवर्क उजागर हुआ।

बलरामपुर मवेशी तस्करी की घटना कब हुई?

"बलरामपुर मवेशी तस्करी" की घटना रात के अंधेरे में विजयनगर क्षेत्र में हुई, जब पुलिस ने 50 से अधिक मवेशियों को तस्करों से मुक्त कराया।

बलरामपुर मवेशी तस्करी मामले में पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

"बलरामपुर मवेशी तस्करी" मामले में पुलिस ने तस्करों की घेराबंदी की और मवेशियों को सुरक्षित रूप से बरामद कर लिया। हालांकि, तस्कर मौके से फरार हो गए।

बलरामपुर मवेशी तस्करी में कितने मवेशी बरामद किए गए?

पुलिस ने इस "बलरामपुर मवेशी तस्करी" मामले में 50 से अधिक मवेशियों को तस्करों से मुक्त कराया।

बलरामपुर मवेशी तस्करी मामले में तस्कर कहां से मवेशियों को लेकर जा रहे थे?

तस्कर मवेशियों को झारखंड के बूचड़खाने में भेजने के लिए पैदल लेकर जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उनकी मंशा को नाकाम कर दिया।

बलरामपुर मवेशी तस्करी मामले में पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है?

"बलरामपुर मवेशी तस्करी" मामले में पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और बॉर्डर इलाकों में जांच कर रही है।