Balrampur news: दर्दनाक हादसे का शिकार हुई नौ माह की मासूम, जानकर कांप उठेगी रूह

दर्दनाक हादसे का शिकार हुई नौ माह की बच्ची, जानकर कांप उठेगी रूह Nine-month-old child dies in tractor-bike collision, couple injured

  •  
  • Publish Date - June 3, 2023 / 05:58 PM IST,
    Updated On - June 3, 2023 / 06:00 PM IST

Nine-month-old child dies in tractor-bike collision, couple injured

बलरामपुर। जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बुढ़ाबगीचा मुख्य मार्ग में आज एक दुखद सड़क हादसा हो गया, जिसमें ट्रैक्टर और बाइक की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस एक्सीडेंट में एक 9 माह के मासूम की मौत हो गई है जबकि उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों को प्राथमिक उपचार करने के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

बाइक सवार दोनों पति-पत्नी भृत्य के पद पर पदस्थ हैं और आज अपने घर से रेवतपुर के लिए जा रहे थे तभी रास्ते में ट्रैक्टर से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। बाइक ट्रैक्टर में सीधे जा घुसा। इस दौरान अपनी मां से छिटक कर मासूम काफी दूर जा गिरी, जिससे उसे अंदरूनी चोट लगी थी, वही बाइक सवार युवक का सिर सीधे ट्रैक्टर से जा टकराया लेकिन हेलमेट पहने होने के कारण उसकी जान बच गई। दोनों पति पत्नी को काफी गंभीर चोट लगी है।राजपुर के सीएचसी में इलाज कराने के बाद उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें