संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने पीएचई के अधिकारियों को लगाई फटकार, वायरल हो रहा वीडियो

इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और नगर पंचायत राजपुर क्षेत्र में जल आवर्धन योजना होने के बाद भी लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। सप्लाई का पाइप लाइन कई जगहों से टूट गया है और उसमें से पानी सड़क पर बह रहा है।

  •  
  • Publish Date - April 17, 2023 / 05:12 PM IST,
    Updated On - April 17, 2023 / 05:12 PM IST

Parliamentary Secretary Chintamani Maharaj video going viral

This browser does not support the video element.

Parliamentary Secretary Chintamani Maharaj video going viral: बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर में पहुंचे संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज का फोन पर पीएचई के अधिकारियों को फटकार लगाने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और नगर पंचायत राजपुर क्षेत्र में जल आवर्धन योजना होने के बाद भी लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। सप्लाई का पाइप लाइन कई जगहों से टूट गया है और उसमें से पानी सड़क पर बह रहा है।

read more:  टाटा पावर डीडीएल ने जलविद्युत आपूर्ति के लिए एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम के साथ समझौता किया

भीषण गर्मी में एक तरफ सड़क पर पानी बह रहा तो दूसरी ओर लोग पानी के लिए परेशान हैं। इसी बात को लेकर संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज पीएचई के अधिकारी से फोन पर बात कर रहे थे, लेकिन उधर से जवाब सही नहीं मिलने पर विधायक ने फोन पर ही अधिकारी को कड़ी फटकार लगा दिया है। चिंतामणि महराज ने अधिकारियों को एक महीने का अल्टीमेटम दे दिया है। यह वीडियो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

read more: Gangrape in Bilaspur: बिलासपुर में महिला से गैंगरेप, एक नाबालिग समेत 3 आरोपियों ने की वारदात, गिरफ्तार

वायरल वीडियो में यह कहते सुना जा रहा है कि ‘लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है हम कैसे मानें आप प्रयासरत हैं। देखिए आप गलत तरीके से बात मत करिए मेरे से…सीएमओ से हम क्यों पूछें जिम्मेदार आप हैं तो, विभाग के मालिक आप हैं कि सीएमओ…तो सीएमओ से आप बात करो न……।