Reported By: Arun Soni
,Balrampur Murder Case/ Image Source : IBC24
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर ज़िले से सनसनीखेज़ हत्याकांड मामला सामने आया है। 10 साल पहले हिंदू रीति-रिवाज से साथ जीने-मरने की कसमें खाने वाले एक पति ने अपनी ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। बीमारी और झड़फूँक के चक्कर में उलझे पति-पत्नी ने पहले तो साथ में जान देने की योजना बनाई थी, लेकिन अंत में पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और बच्चों का हवाला देकर खुद बच निकला। Balrampur Murder Case इस पूरे हत्याकांड का खुलासा अब दो दिनों के बाद हुआ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए कार्यवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुरका का है। आरोपी रामदिल लंबे समय से पेट और पैर के दर्द से परेशान था। अस्पताल में इलाज और झड़फूँक कराने के बाद भी जब उसे आराम नहीं मिला था तो दोनों ने साथ में जीवनलीला समाप्त करने का फैसला किया। दोनों 20 जनवरी 2026 को घर से इलाज कराने के नाम पर निकले थे।
घर लौटते समय दोनों के पास जहर की शीशी थी, लेकिन पहले जहर कौन पियेगा, इस बात पर सहमति नहीं बन पाई। Husband kills wife इसी बीच रामदिल ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने खुद भी सुसाइड करने का सोचा था, लेकिन फिर उसे अपने बच्चों का ख्याल आया। उसने सोचा कि यदि वह भी मर गया तो बच्चों की देखभाल कौन करेगा, और यही सोचकर वह पत्नी की लाश को गन्ने के खेत में छोड़कर घर चला गया। दो दिन बाद आरोपी ने अपने छोटे भाई को हत्या की बात बताई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने महिला के शव को गन्ने के खेत से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वहीँ जब जांच शुरू हुई तो यह बात सामने आई की पति ने ही अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या की है। Balrampur News आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्न कुबूल कर लिया है। पत्नी की हत्या के बाद आरोपी अब सलाखों के पीछे है, लेकिन उसे अपनी इस करतूत पर कोई अफसोस नहीं है। एक तरफ जहाँ बीमारी से परेशान पति के लिए पत्नी ने अपनी जान तक दांव पर लगा दी, वहीं पति ही उसका हत्यारा निकला।