Prayas Entrance Exam Result 2025: पिता बेचते हैं समोसा-चाय, बेटे शौर्य ने प्रदेश में टॉप कर दिखाया कमाल, सपना है डॉक्टर बनने का

पिता बेचते हैं समोसा-चाय, बेटे शौर्य ने प्रदेश में टॉप कर दिखाया कमाल, सपना है डॉक्टर बनने का...Prayas Entrance Exam Result 2025: Father

Prayas Entrance Exam Result 2025: पिता बेचते हैं समोसा-चाय, बेटे शौर्य ने प्रदेश में टॉप कर दिखाया कमाल, सपना है डॉक्टर बनने का

Prayas Entrance Exam Result 2025 | Image Source | IBC24


Reported By: Arun Soni,
Modified Date: June 24, 2025 / 01:29 pm IST
Published Date: June 24, 2025 1:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बलरामपुर के शौर्य कुमार की बड़ी सफलता,
  • चाय ठेला संचालक के बेटे शौर्य कुमार ने किया टॉप,
  • प्रयास आवासीय विद्यालय परीक्षा में प्रदेश में पाया प्रथम स्थान,

बलरामपुर: Prayas Entrance Exam Result 2025: गरीबी और संसाधनों की कमी भी किसी के सपनों को रोक नहीं सकती अगर मेहनत और जज्बा सच्चा हो। ऐसा ही कर दिखाया है बलरामपुर जिले के राजपुर निवासी शौर्य कुमार सोनी ने। आठवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे शौर्य ने प्रयास आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले और अपने परिवार का नाम रोशन किया है।

Read More : CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, 3 मौतों के बाद प्रशासन सतर्क, अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश

Prayas Entrance Exam Result 2025: शौर्य के पिता एक साधारण चाय ठेले का संचालन करते हैं और समोसे बेचकर घर का गुजारा करते हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने अपने बेटे को बेहतर शिक्षा देने का सपना देखा और उसे साकार करने के लिए दिन-रात मेहनत की। शौर्य हर दिन 20 किलोमीटर दूर जाकर प्रयास आवासीय विद्यालय की कोचिंग में भाग लेता था। उसके पिता ने कठिन हालातों में भी उसका मनोबल कभी टूटने नहीं दिया।

 ⁠

Read More : Kidnapping Viral Video: दिनदहाड़े बीच बाजार से नाबालिग लड़की का अपहरण, जंगल में ले जाकर कर रहे थे ये कांड… वायरल वीडियो से खुला राज

Prayas Entrance Exam Result 2025: शौर्य की इस उपलब्धि पर पूरे जिले में खुशी की लहर है। उसे परीक्षा में 100 में से 86 अंक प्राप्त हुए हैं, जो पूरे प्रदेश में सर्वाधिक हैं। यह सफलता शौर्य की कड़ी मेहनत, आत्मविश्वास और उसके माता-पिता के समर्पण का परिणाम है। शौर्य ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। उसने कहा कि वह बड़ा होकर डॉक्टर बनना चाहता है ताकि अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को बेहतर बना सके और समाज की सेवा कर सके।

Read More : Kawardha Suicide Case: छज्जे पर लटकता शव, जमीन पर टिके घुटने… 4 बेटियों की मां फंदे पर लटकी मिली, परिजनों ने कह दी ये बड़ी बात

Prayas Entrance Exam Result 2025: स्थानीय लोगों ने भी शौर्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब एक गरीब परिवार का बच्चा सफलता की ऊंचाइयों को छूता है तो वह पूरे समाज के लिए प्रेरणा बन जाता है। शौर्य की कहानी यह साबित करती है कि सच्ची लगन और मेहनत से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।