CG Naxal Surrender/Image Source: IBC24
बस्तर: CG Naxal Surrender: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति स्थापना की दिशा में एक और बड़ी पहल होने जा रही है। आज दोपहर 2 बजे बस्तर में कई नक्सली छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा की मौजूदगी में आत्मसमर्पण करेंगे। इस मौके पर बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. भी मौजूद रहेंगे।
सरेंडर करने वाले नक्सली हाल ही में कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र में आत्मसमर्पण कर चुके हैं जिन्हें अब बस्तर लाया गया है ताकि औपचारिक रूप से उन्हें शासन की पुनर्वास नीति के अंतर्गत लिया जा सके।
गृह मंत्री विजय शर्मा के सामने नक्सली करेंगे सरेंडर https://t.co/91neBkvrgy
— IBC24 News (@IBC24News) October 16, 2025
CG Naxal Surrender: बता दें कि कांकेर जिला भी नक्सल मुक्त होने की कगार पर है। पखांजूर में 50 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। कामतेड़ा BSF कैंप में नक्सलियों ने हथियार डाले हैं। सुकमा के बाद कांकेर में नक्सलियों का बड़ा सरेंडर हुआ है। पखांजूर में BSF कैंप में 50 नक्सलियों ने सरेंडर किया है उनमें 18 पुरुष, 32 महिला नक्सली शामिल हैं। सरेंडर नक्सलियों के नाम, SZC – राजमन उर्फ राजमोहन, SZC- राजू सलाम, ACM- मीना नेताम है। सरेंडर नक्सलियों से 39 हथियार बरामद किए गए हैं। 7- AK-47 , 2- SLR , 4- INSAS, 1 – INSAS LMG, 1- स्टैंन गन बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें