Reported By: Naresh Mishra
,Jagdalpur Nikay Chunav 2025 : Image Source- IBC24
जगदलपुर : Jagdalpur Nikay Chunav 2025 : बस्तर जिले के नगर निगम जगदलपुर और नगर पंचायत बस्तर में आगामी नगरीय निकाय चुनाव में अब इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से मतदान होगा। इस प्रक्रिया के लिए जिला निर्वाचन आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है, और अब वोटर्स ईवीएम के जरिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।
Jagdalpur Nikay Chunav 2025 : कलेक्ट्रेट कार्यालय के आस्था सभा कक्ष में स्थानीय प्रशासन द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मीडिया प्रतिनिधियों को ईवीएम के उपयोग और मतदान प्रक्रिया के बारे में विशेषज्ञों ने विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यशाला का उद्देश्य मीडिया कर्मियों की शंकाओं का समाधान करना और मतदान प्रक्रिया को लेकर जागरूकता बढ़ाना था।
Read More : किसानों के लिए खुशखबरी.. इस स्कीम में मिल रही 3 प्रतिशत ब्याज की छूट, आज ही उठाएं योजना का लाभ
Jagdalpur Nikay Chunav 2025 : जगदलपुर नगर निगम के 48 और बस्तर नगर पंचायत के 15 वार्डों में ईवीएम के जरिए मतदान होगा। खास बात यह है कि जगदलपुर नगर निगम में एक ही ईवीएम मशीन से महापौर और पार्षद पद के लिए मतदाता अपना वोट डाल सकेंगे। वहीं, वार्ड क्रमांक 34 और 44 में पार्षद पद के लिए अधिक उम्मीदवार होने के चलते यहां दो बैलेट मशीन का उपयोग किया जाएगा।