Reported By: Naresh Mishra
,Bastar Naxalites News || Image- IBC24 News File
This browser does not support the video element.
Bastar Naxalites News: बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। मानसून के दौरान भी सघन जंगल और ऊंची पहाड़ियों की ऊंचाई पर बैठे नक्सलियों को चैन की सांस लेने का मौका बस्तर पुलिस नहीं दे रही है। सिलसिलेवार तरीके से हर दिन बड़े ऑपरेशन लॉन्च किया जा रहे हैं। भारी बारिश के दौरान भी डीआरजी, एसटीएफ, सीआरपीएफ एवं अन्य अर्ध सैनिक बल अबूझमाड़ के घने जंगलों में भी गश्त कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ पुलिस ने साफ किया था यह मानसून के दौरान भी ऑपरेशन जारी रहेंगे और नक्सलियों की सुरक्षित ठिकानों तक दबिश देने की पुलिस कोशिश करेगी। हाल ही में नारायणपुर में हुई मुठभेड़ में भी नक्सलियों की कंपनी नंबर एक के सीनियर कमांडर्स मारे गए। यह मुठभेड़ अबूझमाड़ के महाराष्ट्र से लगी सरहद पर हुई। इससे पता चलता है की लंबी दूरी तक भी बारिश के दौरान पुलिस ने ऑपरेशन लॉन्च करने की क्षमता विकसित कर ली है। यह तस्वीर बताती हैं कि मानसून में भी जोरदार बारिश और मुश्किल परिस्थितियों में जवान बस्तर को नक्सली मुक्त करने निरंतर ऑपरेशन कर रहे हैं।
Bastar Naxalites News: बस्तर में सुरक्षाबलों के लगातार बढ़ते दबाव और शीर्ष माओवादियों के मारे जाने से नक्सली बौखला गए है। वे इसी बौखलाहट के चलते निर्दोष, निहत्थे ग्रामीणों की हत्याएं कर रहे है। अपने इस हिंसा को सही ठहराने के लिए नक्सली ग्रामीणों पर पुलिस से मिलीभगत के आरोप लगाए रहे है।
ताजा छत्तीसगढ़ के अति नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले का है। यहां नक्सलियों ने एक बार फिर से खून की होली खेलते हुए पुलिस के सामने चुनौती पेश की है। नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की धारदार हथियार से हत्या कर दी और उनके शवों को छूटवाही और तर्रेम गांव के पास फेंक दिया। नक्सलियों ने उनपर पुलिस से मिलीभगत कर माओवादी संगठन के खिलाफ मुखबिरी करने के आरोप लगाए थे। इस दोहरे हत्याकांड की जिम्मेदारी माओवादियों के जगरगुंडा एरिया कमेटी ने ली है।
Bastar Naxalites News: फिलहाल पुलिस ने शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है। पुलिस ने अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। नक्सल उन्मूलन अभियान की तेजी के बीच इस वारदात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वही पुलिस ने ग्रामीणों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है।