Bemetara News : बिरनपुर में हुए पिता-पुत्र की हत्या का खुलासा, 8 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bemetara News : बिरनपुर में हुए पिता-पुत्र की हत्या का खुलासा, Bemetara News: Father-son murder revealed in Biranpur

  •  
  • Publish Date - April 17, 2023 / 07:21 PM IST,
    Updated On - April 17, 2023 / 07:21 PM IST

Actor Harish Pangan passed away

बेमेतराः Father-son murder revealed in Biranpur जिले के बिरनपुर के समीप कोरवाय गांव में हुए पिता और पुत्र के हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। आगजनी में पुलिस ने पहले से ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Read More : बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस को पुलिस ने जेल में किया बंद, परिवार की हुई ऐसी हालत….

Father-son murder revealed in Biranpur गौरतलब है कि बिरनपुर में हुई हिंसा के बाद गांव समेत आसपास के इलाके में धारा 144 लागू की गई थी। लोगों को घरों में ही रहने को हिदायत दी गई थी। इसी दौरान पिता और पुत्र बकरी चराने के लिए घर से निकले थे, जहां दोनों की हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में सात दिनों तक चली जांच के दौरान पुलिस ने वीडियो फुटेज, मोबाइल सीडीआर तकनीकी विशलेशण के आधार पर आठ की पहचान कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Read More : तीन महीने में जमकर बिकी Volvo की ये शानदार कार, इस इलेक्ट्रिक कार ने भी मचाया धमाल