Reported By: Mohan Patel
,Governor Ramen Deka Bemetara Visit || Image- Governor Chhattisgarh x handle
Governor Ramen Deka Bemetara Visit: बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका आज बेमेतरा जिले के प्रवास पर पहुंचे है। यहां उन्होंने भद्रकाली मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना। दो दिवसीय दौरे में अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर वे भद्रकाली मंदिर के लिए रवाना हुए।यहां उन्होंने पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। दर्शन के पश्चात राज्यपाल अपने गोद लिए ग्राम टेमरी का दौरा करने पहुंचे
राज्यपाल के दो दिवसीय बेमेतरा दौरे में सर्किट हाउस परिसर में एक पेड़ मां के नाम मोलश्री का पौधा रोपित कर पर्यावरण को संरक्षण का संदेश दिया। राज्यपाल रमेन डेका ने सर्किट हाउस में स्थित सभाकक्ष में जिला प्रशासन केअधिकारियों के साथ बैठक लेकर विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, कृषि, उद्यानिकी, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की प्रगति की समीक्षा की।
Governor Ramen Deka Bemetara Visit: उन्होंने बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकास खण्ड के गोद लिए ग्राम टेमरी में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली। राज्यपाल रमेन डेका ने गोद लिए ग्राम टेमरी में भिन्डी उत्पादन के लिए उपयुक्त वातावरण होने पर ग्रामीणों को अपने बाड़ी में जैविक भिन्डी उत्पादन पर जोर देने को कहा गया। जिला प्रशासन को गाँव के प्रत्येक परिवार तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु निर्देशित किया। ग्राम विकास की नियमित मॉनिटरिंग कर मिशन मोड में कार्य कर ग्राम टेमरी को आदर्श गांव के रूप में विकसित करने जनपद पंचायत सीईओ को निर्देशित किया।
राज्यपाल श्री रमेन डेका आज अपने दो दिवसीय प्रवास पर बेमेतरा पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस परिसर में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत मौलश्री का पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। तत्पश्चात् राज्यपाल द्वारा जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक ली गई।1/6 pic.twitter.com/5tJh4mCoOF
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) June 19, 2025
राज्यपाल श्री रमेन डेका ने अपने बेमेतरा प्रवास के दौरान आज माँ भद्रकाली मंदिर में दर्शन कर विधिवत पूजा-अर्चना की और प्रदेश एवं समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।@BemetaraDist pic.twitter.com/SCjkCsgyVP
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) June 20, 2025