छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी, इस दिन जारी होगी बेरोजगारी भत्ते की राशि

छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी, इस दिन जारी होगी बेरोजगारी भत्ते की राशि

  •  
  • Publish Date - May 30, 2023 / 10:23 PM IST,
    Updated On - May 30, 2023 / 10:27 PM IST

रायपुरः Berojgari Bhatta Latest Update मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 31 मई बुधवार को एक लाख 5 हजार 395 युवाओं के खाते में 32 करोड़ 35 लाख 25 हजार रुपए की बेरोजगारी भत्ते की राशि का अंतरण करेंगे। पिछली बार बेरोजगारी भत्ते की पहली किश्त के रूप में 66 हजार 185 युवाओं को 16 करोड़ 54 लाख 62 हजार 500 रुपए की राशि अंतरित की गई थी। इस बार इन्हें दूसरी किश्त दी जा रही है। इसे मिलाकर 1 लाख 5 हजार 395 युवाओं के खाते में 48 करोड़ 89 लाख 87 हजार 500 रुपए की राशि अंतरित हो जाएगी।

Read More : चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के मैच पर लगा रहे थे दांव, तभी लग गई पुलिस को भनक, तीन गिरफ्तार 

1680 प्रकरण अपील के लिए-

Berojgari Bhatta Latest Update बेरोजगारी भत्तों के आवेदन की नियमानुसार पात्रता जाँच हो रही है। जिन मामलों में भत्ता स्वीकृत नहीं किया गया है। उन्हें अपील का अधिकार दिया गया है। 1680 प्रकरण अपील के लिए कलेक्टरों के समक्ष प्रस्तुत किये गये हैं। इनमें से 187 प्रकरणों में भत्ता स्वीकृत कर लिया गया है। 493 प्रकरण अस्वीकृत कर दिये गये हैं तथा 1001 प्रकरण लंबित है। पोर्टल में भी आनलाईन शिकायत करने की व्यवस्था दी गई है। इसमें 2942 शिकायतें प्राप्त हुई है। इनमें से 1425 शिकायतें निराकृत कर दी गई है। शेष के निराकरण पर कार्रवाई की जा रही है।

Read More : पहलवानों का जंग जारी, साक्षी मलिक बोली – हमें अपराधी बना दिया और शोषण करने वाला ठहाके लगा रहा… 

1701 युवाओं का प्रशिक्षण भी आरंभ-

युवा जब बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन भर रहे हैं तब उन्हें प्रशिक्षण का विकल्प भी दिया जा रहा है ताकि उन्हें नौकरी अथवा व्यवसाय के लिए प्रशिक्षण दिया जा सके। अब तक 1701 युवाओं का प्रशिक्षण आरंभ हो चुका है। लाइवलीहुड कालेज सहित 33 संस्थानों में यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है।