Kanker Conversion Case : इस जिले में एक बार फिर दो गाँवों के इतने परिवारों ने की घर वापसी, हिंदू रीति-रिवाज से पूजा-पाठ कर ईसाई छोड़ अपनाया सनातन धर्म

  •  
  • Publish Date - December 26, 2025 / 03:14 PM IST,
    Updated On - December 26, 2025 / 03:14 PM IST

Kanker Conversion Case/ Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • भानुप्रतापपुर के दो गांवों के 5 परिवारों ने ईसाई धर्म छोड़कर हिंदू धर्म में वापसी की।
  • परिवारों ने शीतला मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से पूजा-पाठ किया।
  • हिंदू समाज ने उनका स्वागत किया; दो दिन पहले भी 19 लोगों ने घर वापसी की थी।

Kanker Conversion Case भानुप्रतापपुर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में धर्मांतरण विवाद के बाद घर वापसी का सिलसिला लगातार जारी है। यहां धर्म परिवर्तन कर चुके आमाबेड़ा के दो गांवों के लोगों ने मूल धर्म में वापसी कर ली। भरीटोला और पुफगांव के 5 परिवारों ने ईसाई धर्म छोड़कर शीतला मंदिर पहुंचकर हिंदू रीति-रिवाज से पूजा-पाठ कर घर वापसी की। हिंदू समाज के लोगों ने इन सभी का स्वागत किया।

Kanker Conversion Case बता दें कि आमाबेड़ा क्षेत्र के चिखली गांव के रहने वाले कुछ लोगों ने हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपना लिया था। लंबे समय तक ईसाई धर्म में रहने के बाद गांव के पांच परिवारों ने एक बार फिर हिंदू धर्म में वापसी का फैसला किया। समाज के प्रमुखों की मौजूदगी में इन लोगों ने शीतला मंदिर पहुंचकर हिंदू रीति-रिवाज से पूजा-पाठ कर घर वापसी की।

दो दिनों पहले भी हुई थी घर वापसी


Kanker Conversion Case आपको बता दें कि दो दिन पहले भी भानुप्रतापपुर में ही धर्म परिवर्तन कर चुके 19 लोगों ने हिंदू धर्म में वापसी की थी। हिंदू रीति-रिवाज से पूजा-पाठ कर इन्होंने घर वापसी की थी, वहीं हिंदू समाज के लोगों ने इन सभी का स्वागत किया।

इन्हे भी पढ़े :

मामला क्या है?

भानुप्रतापपुर में धर्मांतरण के बाद 5 परिवारों ने ईसाई धर्म छोड़कर हिंदू धर्म में वापसी की।

घर वापसी कैसे हुई?

परिवारों ने शीतला मंदिर पहुंचकर हिंदू रीति-रिवाज से पूजा-पाठ कर घर वापसी की, और हिंदू समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया।

क्या यह पहला मामला है?

नहीं, दो दिन पहले भी धर्म परिवर्तन कर चुके 19 लोगों ने हिंदू धर्म में वापसी की थी।