Maharashtra News. Image Credit: IBC24
भानुप्रतापपुर। Bhanupratappur News: एक ओर जहां छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों में धर्मांतरण चरम पर हैं तो दूसरी ओर धर्मांतरित लोगों के अपने मूल धर्म में वापसी का सिलसिला भी चल रहा है। इस बीच अब कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के कोडकुर्से क्षेत्र के कराकी गांव में तीन परिवारों ने ईसाई धर्म छोड़कर पुनः सनातन धर्म अपना लिया है। रविवार को गांव में विधिवत पूजा-अर्चना और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ इन परिवारों का स्वागत किया गया।
Bhanupratappur News: धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार हवन एवं पूजा सम्पन्न कर इन परिवारों ने सार्वजनिक रूप से घोषणा की कि वे अब हिंदू धर्म का पालन करेंगे। ग्रामीणों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस अवसर पर मौजूद रहे और उन्होंने परिवारों के इस निर्णय का स्वागत किया। गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोगों ने पारंपरिक ढंग से इन परिवारों को शुभकामनाएं दीं तथा समाज में सद्भाव और एकता बनाए रखने का संदेश दिया।
यह भी पढ़ेंः-