Eid-ul-Fitr 2023
बालोद : bhent mulakat program: राज्य के मुखिया भूपेश बघेल 18 सितम्बर को बालोद जिला के दौरे पर आ रहे है। वे यहां गुंण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेलोदी और ग्राम जेवरतला मे आम लोगो से भेंट मुलाकात करेंगे। उसके बाद दिन शाम को गुंण्डरदेही नगर मे रोड शो करेंगे और फिर उसके बाद समाजिक संगठनो व प्रतिनिधियो से मुलाकात करेंगे।
bhent mulakat program: मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर ग्राम जेवरतला, ग्राम बेलोदी और गुंण्डरदेही मे भव्य तैयारी की गई है। साथ ही लोगो मे बेहद उत्साह देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री जहां भी जा रहे है उस क्षेत्र मे सौगाते दे रहे हैं। लोगो ने उम्मीद जताई है कि ऐसे मे इस क्षेत्र को भी कई नई सौगाते देंगे। दौरा कार्यक्रम के अुनसार मुख्यमंत्री रायपुर से 11.30 बजे हेलीकाप्टर से गुंण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेलोदी के लिये रवाना होंगे। दोपहर 12. 30 बजे से 1. 30 बजे तक आम लोगो से भेंट मुलाकात करेंगे।
bhent mulakat program: उसके बाद ग्राम जेवरतला जाएंगे। जहां 2. 35 से 4. 30 बजे तक आम लोगो से भेट मुलाकात करेंगे और शाम 4. 30 बजे से 5. 30 बजे तक गुंण्डरदेही नगर मे आयोजित रोड शो मे शामिल होंगे। उसके बाद रात्रि 7 बजे से 9 बजे तक विभिन्न समाज एवं संगठनो से प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात करेंगे और फिर रात्रि विश्राम करेंगे।