Bhilai News: इस्पात नगरी में धर्मांतरण का खेल! दूसरे जिलों से लोगों को बुलाकर कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन, बजरंग दल ने किया हंगामा
इस्पात नगरी में धर्मांतरण का खेल! दूसरे जिलों से लोगों को बुलाकर कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन, Bhilai News: Conversion in steel city, many people were being converted simultaneously
Bilaspur News. Image Source-IBC24
- भिलाई के चर्च में धर्मांतरण का आरोप, 100 से अधिक लोग प्रार्थना सभा में शामिल थे।
- बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन, हनुमान चालीसा का पाठ कर जताया विरोध।
- पुलिस ने पादरियों को हिरासत में लिया, सभी उपस्थित लोगों को बस से घर वापस भेजा गया।
भिलाई: Bhilai News इस्पात नगरी जामुल थाना क्षेत्र एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है। भिलाई के ढांचाभवन भवन क्षेत्र में सनमैरिज पैलेस के पास स्थित एक चर्च में उस वक्त हंगामा शुरू हो गया, जब चर्च के अंदर 100 से अधिक लोग प्रार्थना करने पहुंचे थे। तभी अचानक बजरंग दल के लोगो ने चर्च के अंदर प्रदेश भर के लोगों को लाकर धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाया। वहीं जब जामुल थाना पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई।
Bhilai News पुलिस चर्च के अंदर बैठे सभी इसाई धर्म अनुयायियों को बाहर निकाला और बस में बैठाकर उन्हें रवाना किया गया। वही बजरंग दल के लोगो ने चर्च के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। बजरंग दल ने भी चर्च के पादरियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है । जिसके आधार पर जामुल थाना पुलिस ने पादरियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
पुलिस के अनुसार इस प्रार्थना सभा में छत्तीसगढ़ के साहू, कुर्मी, निषाद, देवांगन,समाज के बहुत से लोग शामिल हैं। इस प्रार्थना सभा में ज्यादातर लोग कैंप और जामुल क्षेत्र के थे। जिन्हें उनके घर वापस भेज दिया गया है। इधर आसपास रहने वाले लोगों ने भी आरोप लगाया कि यहां पर रविवार और शुक्रवार को धर्मांतरण का कार्य किया जाता है वही चर्च के सामने रहने वाली एक महिला दुर्गा शर्मा ने आरोप लगाया कि चर्च वालों ने उनके पति को क्रिश्चियन बना लिया है और वह घर पर न केवल भगवान की तस्वीर को फेकने लगते हैं साथ ही उन्हें भी क्रिश्चियन बनने का दबाव डालते हैं।

Facebook



