नई दिल्लीः Bhupesh Baghel on ED Raid: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल पर ईडी की कार्रवाई और गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ का सियासी पारा हाई है। इस बीच अब पूर्व सीएम बघेल दिल्ली दौरे पर हैं। उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की।सोमवार को नई दिल्ली में संसद भवन के पास मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी-शाह सब कुछ बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन कोई उनके मालिक ‘अडानी’ का विरोध करे, यह बर्दाश्त नहीं कर सकते। अपने बेटे पर कार्रवाई को लेकर कहा कि यह मेरे लड़के का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री जी और गृहमंत्री जी ने उसे अपना दुश्मन बनाया, उसे कोई जानता नहीं था, अब रातों-रात पूरा देश जान गया।
Bhupesh Baghel on ED Raid: बता दें कि शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई निवास में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम ने छापा मारा था। शराब घोटाले को लेकर हुई इस छापेमारी में ईडी ने चैतन्य को गिरफ्तार कर विशेष न्यायाधीश डमरूधर चौहान की विशेष कोर्ट रायपुर में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उन्हें पांच दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया था। इस पूरे मामले को लेकर प्रदेश की सियासत गर्म है।
Read More : Morena News: मंदिर में पुजारी नियुक्ति को लेकर खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे और पथराव, दर्जनभर लोग घायल
22 जुलाई को प्रदेश में कांग्रेस बड़े विरोध प्रदर्शन की तैयारी में है। सभी जिलों में हाईवे पर चक्काजाम और विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित और बदले की कार्रवाई बताया है। भाजपा सरकार अडाणी के लिए जल-जंगल-जमीन की लूट में सहभागी बनी हुई। कांग्रेस ने कहा कि सरकार के संरक्षण में अडाणी प्रदेश के जंगलों को कटवा रहा है। उसका विरोध करने पर केंद्र सरकार ईडी की कार्रवाई कराती है। कांग्रेस पार्टी पूरी एकजुटता से इस कार्रवाई का विरोध करेगी। प्रदेश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों, जिलों, प्रमुख शहरों के मुख्य मार्गों में 22 जुलाई को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चक्काजाम कर अडाणी के लूट के खिलाफ आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी।