Raipur Suitcase Case | Photo Credit: IBC24
रायपुर: Raipur Suitcase Case राजधानी रायपुर में बीते दिनों ट्रंक के भीतर एक लाश मिली थी। जिसको लेकर आज रायपुर एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बड़ा खुलासा किया है। रायपुर पुलिस ने सूटकेस कांड को लेकर खुलासा करते हुए बताया कि मृतक की धारदार हथियार व गला दबाकर हतया किया गया है। रायपुर एसएसपी ने बताया कि इस पूरे घटना के पीछे जो मृतक था वो आरोपी वकील दंपित है उनका एक क्लाइंट था। पुलिस ने बताया कि उस क्लाइंट से 30 लाख रुपए का लेने हुआ था।
इस मामले में जमीन से जुड़ा हुआ 30 लाख रुपए था। जिसको आरोपी अंकित उपाध्याय के द्वारा मृतक किशोर पैंकरा से लिया गया था और उसको मृतक किशोर पैंकरा लगातार मांग कर रहा था। जिसकी वजह से वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी अंकित उपाध्याय की पत्नी और उनके अन्य दो साथी थे, जो हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने में सहयोग किया था। फिलहाल इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि जिस दिन वारदात को अंजाम दिया गया, उस दिन आरोपी पति-पत्नी महज 5 से 10 मिनट में ही ट्रंक लेकर घर से निकल गए थे। पुलिस को शक है कि सब कुछ पहले से प्लान किया गया था। फिलहाल पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर अब कोर्ट में पेश करेंगी। जिसके बाद चारों को पुलिस रिमांड के लिए भेज सकती है।